Video: 60 साल की बुजुर्ग मह‍िला की छड़ी से डरकर भाग गया बदमाश

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े दो महिलाओं के साथ वारदात की. एक मह‍िला के कान की बाली छीन ली और दूसरी बुजुर्ग मह‍िला भ‍िड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हनुमानगढ़ में बुजुर्ग मह‍िला बदमाश से भ‍िड़ गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बुजुर्ग मह‍िला की उम्र करीब 60 साल से अध‍िक लग रही है. वह अपने गेट के सामने कुर्सी पर छड़ी लेकर बैठी थी. उसी समय एक बदमाश आया और मह‍िला की कान की बाली छीनने लगा.

महिला छड़ी उठाई तो भाग निकला 

कान की बाली की जगह मह‍िला का दुपट्टा हाथ में आ गया. मह‍िला छड़ी उठाकर बदमाश के तरफ दौड़ी तो वह भाग न‍िकला. पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बाइक सवार 3 नकाबपोश युवक आते हैं और एक युवक किसी का पता पूछने के बहाने वृद्ध महिला के कान की बाली छीनने का प्रयास करता है.

तीनों बदमाश को तलाश रही पुलिस 

इस संबंध में टिब्बी पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. नागरिकों ने दिनदहाड़े बढ़ती वारदातों पर आक्रोश जताया है. पुलिस से सख्‍त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पर‍िवार वाले ज‍िसे मान ल‍िए थे मृत, 26 साल बाद ज‍िंदा म‍िला तो भाई गले लगकर फूट-फूटकर खूब रोया