
हनुमानगढ़ में बुजुर्ग महिला बदमाश से भिड़ गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 60 साल से अधिक लग रही है. वह अपने गेट के सामने कुर्सी पर छड़ी लेकर बैठी थी. उसी समय एक बदमाश आया और महिला की कान की बाली छीनने लगा.
महिला छड़ी उठाई तो भाग निकला
कान की बाली की जगह महिला का दुपट्टा हाथ में आ गया. महिला छड़ी उठाकर बदमाश के तरफ दौड़ी तो वह भाग निकला. पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बाइक सवार 3 नकाबपोश युवक आते हैं और एक युवक किसी का पता पूछने के बहाने वृद्ध महिला के कान की बाली छीनने का प्रयास करता है.
राजस्थान: हनुमानगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्गमहिला की कान की बाली छीनने की कोशिश की मगर महिला ने हिम्मत दिखाई और आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.#Rajasthan | #Hanumangarh | #CCTV pic.twitter.com/EOhPQO50O0
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 14, 2025
तीनों बदमाश को तलाश रही पुलिस
इस संबंध में टिब्बी पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. नागरिकों ने दिनदहाड़े बढ़ती वारदातों पर आक्रोश जताया है. पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: परिवार वाले जिसे मान लिए थे मृत, 26 साल बाद जिंदा मिला तो भाई गले लगकर फूट-फूटकर खूब रोया