Missing MP student case:कोटा से लापता हुए कोचिंग छात्र का रचित सोंधिया अब तक कोई सुराग नही मिल सका है. पुलिस और एसडीआरएफ टीम पिछले चार दिनों से गरडिया महादेव के घने जंगल और नदी में सर्च अभिया जारी है, लेकिन नतीजा शिफर रहा है. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.
गौरतलब है सीसीटीवी फुटेज में गरडिया महादेव के जंगल में दिखा रचित सौधिया को नगर निगम के गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीमों ने छात्रा को तलाश किया. इस दौरान पुलिस ने जंगल से लापता छात्र रचित का चप्पल, बैग और मोबाइल फोन बरामद किया था.
जगंल में लापता छात्र को तलाश करती SDRF की टीम
गोताखोर के मुताबिक गराडिया महादेव का घना जंगल बेहद खतरनाक है, जहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है, निगम के साथ एनडीआरएफ की टीमों ने मंगलवार को देर शाम 7:00 बजे तक छात्र को तलाश किया .इस दौरान छात्र के परिजन भी मौजूद रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुआ लापता छात्र का बैग और चप्पल
गोताखोर के मुताबिक गुरूवार को एक बार फिर से अधिकारियों के निर्देशानुसार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इधर छात्र के नहीं मिलने पर उसके परिजन घबराए हुए हैं. लापता छात्र की खोज के लिए नगर निगम, कोटा पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें-कोटा लापता कोचिंग स्टूडेंट केस में बड़ा अपडेट, सर्च ऑपरेशन में छात्र का चप्पल, बैग और मोबाइल बरामद