
Missing Kota Coaching Student Update: कोटा में मध्य प्रदेश के कोचिंग छात्र रचित के लापता मामले में एसडीआरएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन में बड़ा अपडेट आया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को कराडिया महादेव क्षेत्र में लापता छात्र के चप्पल बैग और मोबाइल मिले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस व SDRF की टीम लगातार गराडिया महादेव और चंबल नदी से सटे जंगल में सर्च ऑपरेशन चल रही है.पुलिस को रविवार को छात्र की अंतिम लोकेशन इसी क्षेत्र में मिली थी, परिजनों के कोटा आने के बाद से पुलिस की टीम लगातार इसी क्षेत्र में छात्र की तलाश कर रही है.
गौरतलब है गत रविवार से लापता मध्य प्रदेश निवासी छात्र रचित कोटा में कोचिंग कर रहा है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह कैब करके गराडिया महादेव तक पहुंचा था उसके बाद उसका सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है
ये भी पढ़ें-Kota Suicide Horror: कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में पंखे से झूल गया IIT स्टूडेंट