मोहन प्रकाश ने ओम बिरला पर साधा निशाना, कहा- संसद में देश की एक तिहाई जनता की आवाज दबाई

कोटा बूंदी सीट पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में कोटा दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने ओम बिरला पर जमकर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है. ऐसे में प्रचार के आखिरी दौर पर जहां खूब रैलियां की जा रही है. वहीं नेताओं की जुबानी जंग भी चरम पर है. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट राजस्थान की हॉटशीट बनी हुी है. जहां बीजेपी की ओर से ओम बिरला मैदान में हैं. वहीं, बिरला के खिलाफ कांग्रेस लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है कांग्रेस और भाजपा नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. 

कोटा बूंदी सीट पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश कोटा दौरे पर आये. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा और कोटा से चुनाव लड़ रहे ओम बिरला पर जमकर हमला बोला. 

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष रहते बिरला ने एक तिहाई वोटर्स की आवाज दबाई

मोहन प्रकाश ने कहा कि ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए देश के एक तिहाई वोटर्स की आवाज को दबाने का काम किया है. ऐसे में कोटा से उन्हें जीता कर संसद नहीं पहुंचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उनकी जिम्मेदारी थी कि चुनकर आए सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करें. लेकिन वो पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले सांसदों को वो संसद से बाहर भेज दिया करते थे. यहां तक कि राहुल गांधी की सदस्यता भी उन्होंने रद्द कर दी थी, जबकि उनके हाथ में सर्टिफाइड कोर्ट का आर्डर नहीं आया था. लेकिन मोदी सरकार के दबाव में इन्होंने तुरंत ही एक्शन ले लिया.

Advertisement

सूरत में लोकतंत्र हुआ शर्मसार

कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि सूरत में लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आने वाले समय में इसी तरह से चुनाव देश में होंगे. इलेक्शन कमीशन ने भी सूरत से भाजपा के कैंडिडेट को विजय घोषित कर दिया, जबकि नोटा का प्रावधान भी इसमें था. सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया. बता दें सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भजनलाल शर्मा के लिए 'सीएम की कुर्सी' हो गई फिक्स, पीएम मोदी के बयान से टूट सकता है वसुंधरा का दिल!

Topics mentioned in this article