कोटा में मां-बेटे ने जहर खाकर की खुदकुशी, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहते थे दोनों, जांच जारी

कोचिंग सिटी कोटा बीते कुछ दिनों से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की सुसाइड के कारण लगातार सुर्खियों में रही है. इस बीच शनिवार को कोटा से मां-बेटे के सुसाइड की एक नई घटना सामने आई. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोटा में जहर खाकर जान देने वाली मां और उनका बेटा.

राजस्थान के कोटा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस लाइन के पास एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले मां-बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खुदकुशी करने वाली मां की पहचान सतविंदर कौर के रूप में हुई है. सतविंदर 52 साल की थी. जबकि उनके बेटे रॉबिन की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. मां-बेटे दोनों कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र इलाके में 80 फीट रोड के पास स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहते थे. इस मल्टी स्टोरी ब्लिडिंग में ज्यादातर पैसे वाले लोग रहते हैं. मां-बेटों की जो पुरानी तस्वीर सामने आई है, उससे उनके हाई-प्रोफाइल लाइफ स्टाइल का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों कर्ज से परेशान थे. रॉबिन के पिता की 2 साल पहले मौत हो गई थी.

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया

दरअसल शनिवार को कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में 80 फीट रोड के पास स्थित मल्टी स्टोरी में उसे वक्त सनसनी फैल गई, जब मल्टी स्टोरी में रहने वाले मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और 52 वर्षीय मां सतविंदर कौर और बेटे रॉबिन के शव को मल्टी स्टोरी से बाहर निकाल कर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

Advertisement

आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं

अचानक मल्टी स्टोरी में हुए डबल सुसाइड मामले में आसपास रहने वाले लोग भी सहम गए.मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर पड़ोसियों से फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने सूचना दी थी.उसके बाद मल्टी के फ्लैट में पुलिस टीम दाखिल हुई और देखा तो कमरे में मां-बेटे के शव मिले.

Advertisement

पुलिस को मिला सुसाइड नोट, छानबीन जारी

पुलिस को एक कॉपी में कुछ नोट भी लिखा मिला है,जिसकी पुलिस जांच कर रही है.फिलहाल पुलिस ने डायरी में लिखे नोट के बारे में मीडिया से जानकारी साझा नहीं की है.बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से जो डायरी नोट मिला है,उसके बारे में जांच की जा रही है.फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस पूरे घटनाक्रम में साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलवाई है.

यह भी पढ़ें - कोटाः डिप्रेशन में युवक ने किया सुसाइड, फंदे पर लटकता मिला शव

Advertisement
Topics mentioned in this article