मोतीडूंगरी गणेश जन्मोत्सव: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया शोभायात्रा का शुभारंभ

Motidungari Ganesh Janmotsav: मोतीडूंगरी गणेश जन्मोत्सव के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ ने भगवान गणेश की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया. इस शोभायात्रा में कुल 91 झांकियां शामिल रहीं, जो मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से गढ़ गणेश मंदिर तक गई.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: मोतीडूंगरी गणेश जन्मोत्सव के समापन पर रविवार को जयपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ ने मुख्य रथ पर भगवान गणेश की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और डॉ सुदेश धनखड़ ने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेशजी की पूजा अर्चना भी की. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा और महंत पूरणचंद शर्मा ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भगवान गणेशजी का दुपट्टा ओढ़ाया.

91 झांकिया के साथ निकली शोभायात्रा

मुख्य रथ पर आरती के बाद विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा देर रात गढ़ गणेश मंदिर तक जाकर सम्पन्न हुई. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया. मुख्य रथ पर भगवान गणेश की भक्तों ने आरती उतारी. संयोजक प्रताप भानु ने बताया कि कुल 91 झांकिया शोभायात्रा में शामिल रही.

इस मौके पर कई लोग हुए मौजूद

महंत कैलाश शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा ने भगवान गणेशजी का चित्र भेंट किया. शोभायात्रा यात्रा के संयोजक प्रताप भानु सिंह ने शोभायात्रा का दुपट्टा ओढ़ाया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक डॉ रमेशचंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 7 दिन के दौरे पर कोटा पहुंचे ओम बिरला, हितकारी शिक्षण समिति के वार्षिक अधिवेशन में हुए शामिल

राजस्थान फिर सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला, मकान के अंदर चल रही थी प्रक्रिया, 2 गिरफ्तार

सचिन पायलट में CM ही नहीं, PM और राष्ट्रपति भी बनने के गुण, जन्मदिन पर सामने आया कांग्रेसी नेता का बयान

Advertisement