बारां में ट्रेन की पटरी पर मिला मोटरसाइकिल का चैचिस, ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी टकराई

राजस्थान के बारां जिले में ट्रेन की पटरी पर मोटरसाइकिल का एक चैचिस रखा हुआ मिला है, जिससे ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी टकरा गई. बड़ा हादसा होते-होते रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारां रेलवे स्टेशन

Rajasthan News: राजस्थान में ट्रेन को पलटाने की साजिश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले वंदे भारत ट्रेन की पटरी पर बड़े- बड़े पत्थर मिले थे. वहीं अभी बारां जिले में ट्रेन की पटरी पर मोटरसाइकिल का चैचिस रखा हुआ मिला हैं. साथ ही इस पटरी से गुजरने वाली एक वाली मालगाड़ी इससे टकरा भी गई थी. ड्राइवर के आपातकालीन ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया. कोटा-बीना रेलखण्ड पर छबड़ा के नजदीक यह साजिश की गई. इस जगह पर पहले पैसेन्जर ट्रेन और मालगाड़ी का एक्सीडेंट हो चुका है जिसमें सैंकड़ों लोगों ने जान गंवाई थी. रेल्वे पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है. 

ड्राइवर ने लगाए आपातकालीन ब्रेक

जानकारी ने अनुसार बारां जिले में जबलपुर जॉन के कोटा-बीना रेलखंड पर चाचौड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल का चैचिस  रखा हुआ मिला. पटरी से गुजरने वाली मालगाड़ी इस मोटरसाइकिल के चैचिस से टकरा गई थी. टकराने के बाद मालगाड़ी काफी देर तक वहीं खड़ी रही. इस चैचिस की वजह से ट्रेन पलट भी सकती थी. हलांकि ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया था, फिर भी मालगाड़ी उससे टकरा गई थी. ब्रेक लगाने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.  

Advertisement

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

इस घटना से पूरे रेल मंडल में ही हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रेलवे के आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह साजिश थी या किसी की शरारत इसकी जांच की जा रही है. आरपीएफ ने इस घटना में सीआर नंबर 284/2024 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147, 153, 174 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जीआरपी और  स्थानीय पुलिस के मिलकर रेलवे प्रबंधन ने मौका स्थल का निरीक्षण किया है.

Advertisement

चैचिस नंबर से लगा रहे मालिक का पता 

रेल्वे अधिकारी का कहना है कि देर रात 9:27 बजे की यह घटना है. रेल लाइन पर कोई मोटरसाइकिल का चैचिस छोड़ गया था. यह कीचड़ से सना हुआ था. यह किसने रखा इसकी जांच चल रही है. इससे एक मालगाड़ी जाकर टकरा गई थी, हालांकि चालक विनोद मीणा ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया था. आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी इस मामले में मोटरसाइकिल के चैचिस पर लिखे हुए चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में गैस सिलेंडर के दाम के बढ़े, जानें क्या है नया रेट