7 दिन पहले की थी भांजे की हत्या, पुलिस कस्टडी में आरोपी ने फांसी लगाकर दे दी जान, हैरान कर देगी वजह

Suicide in Police Custody: राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस की कस्टडी में हत्या के एक आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. आरोपी ने 7 दिन पहले भांजे की हत्या की थी. पुलिस हिरासत में आरोपी की आत्महत्या से प्रशासन में हड़कंप मचा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने वाला मनोज और उसका भांजा लोकेश. (फाइल फोटो)

Suicide in Police Custody: 7 दिन पहले भांजे की हत्या करने वाले आरोपी ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाकर जान दे दी. मामला राजस्थान के दौसा जिले से सामने आया है. दौसा जिले के लालसोट थाना की कस्टडी में बंद आरोपी ने ओढ़ने के लिए मिलने वाली चादर का फंदा बनाया और फिर उस फंदे से लटकर कर जान दे दी. पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी के फांसी लगाने की खबर सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना से जुड़े तार

कस्टडी में आत्महत्या का यह मामला मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाले एक दूसरे मामले से जुड़ा है. घटना दोनों अलग-अलग है,  लेकिन दोनों के तार जुड़ते है. दरअसल जिस युवक ने पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या की, उसी ने 7 दिन पहले अपने भांजे की हत्या की थी.

Advertisement
पुलिस कस्टडी में सुसाइड करने वाले युवक की पहचान लालसोट के महाराजपुरा निवासी मनोज मीणा के रूप में हुई है. मनोज मीणा को उसके भांजे लोकेश की हत्या के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था.


बताया गया कि मनोज ने अपने ही भांजे को मौत के घाट इसलिए उतार दिया क्योंकि भांजे का मामी के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा था जिसके बाद मामा ने लाश को मोरल नदी में दफना दिया. बाद में पुलिस ने शव बरामद करने के बाद मनोज को हिरासत में लिया था. 

Advertisement

गुजरात के अंकेश्वर में मामा के साथ काम करता था लोकेश

लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया 16 अप्रैल शाम को लालसोट के तलाव गांव निवासी कुंजीलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई लोकेश मीणा 11 अप्रैल से लापता है. लोकेश गुजरात के अंकेश्वर में अपने मामा मनोज मीणा निवासी महाराजपुरा ,लालसोट के साथ काम करता था.

10 अप्रैल को उसने अपने घर फोन करके बताया कि वह लालसोट आ रहा है और ट्रेन में बैठ गया है. मगर वह घर नहीं पहुंचा. रिपोर्ट में कुंजीलाल ने अपने मामा मनोज मीणा पर शक जताया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मनोज को पकड़ लिया और कठोरता से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

Advertisement

लोकेश का मामी से था अवैध संबंध, पता चलने पर मामा ने की हत्या

लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि मनोज मीणा को भांजे लोकेश मीणा की हत्या के आरोप में  पकड़ा गया. मामला कुछ यूं था मनोज की पत्नी का भांजे लोकेश के साथ अवैध संबंध थे.  मनोज को इसका पता चला तो उसने 11 अप्रैल को अपने साले के साथ मिलकर लोकेश की हत्या कर दी और मोरल नदी में दफनाकर वहां से भाग निकले.

अब बीते कल पुलिस ने भांजे के कत्ल के आरोपी मामा को पकड़ा तो लालसोट पुलिस थाने स्थित जेल में बंद किया जहां सोने के लिए जब उसे बिस्तर दिए गए तो ओढ़ने के लिए एक चद्दर भी दी गई थी, ओढ़ने वाली ही इस चादर से भांजे के कत्ल का आरोपी मां ने फंदा बनाकर रात को लगभग सवा बजे जेल की सलाखों पर लटक गया.

हिरासत में मौत मामले की न्यायिक जांच

उधर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम कारवा कर निष्पक्ष जांच के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई गई. इधर उक्त कार्रवाई के समय परिजन भी मौजूद रहेंगे. न्यायिक जांच के लिए दौसा ACJM-II गजराज सिंह, एफएसएल, एमआईयू टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए, और घटना की गहनता से जांच की जा रही है.