नरेश मीणा पर बारां में हमला, सरपंच की गाड़ी में आगजनी; समर्थकों संग SP ऑफिस पहुंचे

Naresh Meena News: नरेश मीणा गांव में एक व्यक्ति की मौत पर शोक संवेदना के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर हमला की घटना हुई है. घटना के बाद समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारां में नरेश मीणा पर हमला

Naresh Meena News: राजस्थान के बारां जिले में शनिवार को नरेश मीणा पर हमले की घटना सामने आई है. अंता सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा ने हमला का आरोप कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के समर्थकों पर लगाया है. बताया जा रहा है कि नरेश मीणा पर हमले के बाद उनके समर्थक उग्र हो गए और एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें सरपंच भी शामिल है. 

नरेश मीणा पर कहां पर हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा पर हमले की घटना बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के आकेड़ी गांव में हुई है. हमले का आरोप नरेश मीणा ने अंता से विधायक प्रमोद जैन के समर्थक व सरपंच तोलाराम के बेटे पर लगाया है. घटना के बाद एक वीडियो में नरेश मीणा ने बताया कि अंता के छत्रपुरा गांव में रामायण पाठ के कार्यक्रम में जा रहा था. इसके बीच में आंकेड़ी गांव में किसी की मौत पर शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया.

हमले के बाद क्या नरेश मीणा?

वहां पर प्रमोद जैन भाया का एक व्यक्ति है, तोलाराम. उसके बेटे ने मेरी गाड़ी पर हमला किया और गाड़ी के कांच तोड़ दिए और मारने का प्रयास किया. नरेश मीणा ने वीडियो संदेश में कहा, "मैं पुलिस के इंतजार में बैठा हूं, तुरंत प्रभाव से पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे, नहीं तो फिर हम लोग कार्रवाई करेंगे." 

नरेश मीणा के समर्थकों ने लगाई आग

बताया गया कि घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थक उग्र हो गए और गुस्साए समर्थकों ने सरपंच तोलाराम की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. हालांकि, सरपंच की गाड़ी में आग लगाने को लेकर नरेश मीणा ने कहा कि तोलाराम की गाड़ी में मेरे समर्थकों ने आग नहीं लगाई है. अभी नरेश मीणा बारां में अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे गए हैं, जहां पर नरेश मीणा जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर सरपंच तोलाराम और उसके बेटे व अन्य लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. फिलहाल पुलिस ने सरपंच तोलाराम, उसके 2 बेटे समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

हनुमानगढ़ में किसान जीते एथेनॉल फैक्ट्री की 'लड़ाई', विरोध के बाद कंपनी का बड़ा फैसला

'अरावली बचाओ' के लिए उदयपुर में सड़क पर उतरे वकील, बोले- मेवाड़ भी रेगिस्तान की चपेट में आ जाएगा

रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघों की चहलकदमी, श्रद्धालुओं पर मंडरा रहा खतरा; वन विभाग अलर्ट