Hanumangarh Ethanol Factory Update: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर कंपनी प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है. किसानों के लगातार विरोध और बीते फैक्ट्री परिसर में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद कंपनी प्रबंधन ने हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को न लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही कंपनी प्रबंधन ने राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान पर भी सवाल उठाए और कहा कि ऐसे राज्य में कैसे निवेश आएगा. एथेनॉल फैक्ट्री प्रबंधन का यह निर्णय किसानों के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है.
एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध क्यों?
दरअसल, हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री बन रही थी. जिसका स्थानीय किसान और ग्रामीण काफी समय से विरोध कर रहे थे. किसानों का कहना था कि एथेनॉल फैक्ट्री से क्षेत्र में जल प्रदूषण बढ़ेगा. किसान फैक्ट्री के विरोध में कई बार धरने पर भी बैठे चुके औ दो बार तो फैक्ट्री को लेकर किसानों की रणनीति तय करने के लिए महापंचायत भी हुई. बीते 10 दिसंबर को टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों की महापंचायत के बाद हिंसक घटना हुई थी.
किसानों की मांग
- टिब्बी के राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री का एमओयू रद्द किया जाए.
- किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए.
फैक्ट्री में हुई आगजनी और तोड़फोड़
टिब्बी में एसडीएम ऑफिस के सामने हुई महापंचायत के बाद फैक्ट्री की ओर से कूच कर रहे किसानों और स्थानीय लोगों को जब पुलिस प्रशासन ने रोका तो किसान और ग्रामीण उग्र हो गए. इसके बाद एथेनॉल फैक्ट्री परिसर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई. फैक्ट्री परिसर के अंदर और बाहर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया तो कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

100 से अधिक किसानों पर एफआईआर
फैक्ट्री के विरोध में हुई इस हिंसक घटना के बाद कई किसान हिरासत में लिए और 100 से अधिक किसानों पर एफआईआर भी हुई. इस पर 17 दिसंबर को धानमंडी में किसानों ने फिर से महापंचायत की और उसी दिन किसानों ने प्रशासन के सामने अपनी मांग रखते हुए 20 दिन का समय था. साथ ही चेतावनी दी थी कि इन 20 दिनों में किसानों की मांग पूरी नहीं की गई तो 07 जनवरी को संगरिया में विशाल महापंचायत होगी, जिसमें हजारों की संख्या में किसान और स्थानीय लोग पहुंचेंगे.
राजस्थान से बाहर लगाएगी एथेनॉल फैक्ट्री
अब किसानों के लगातार विरोध और आगजनी व तोड़फोड़ की घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अब टिब्बी के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री नहीं लगेगी. साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा कि फैक्ट्री अब राजस्थान के बाहर दूसरे राज्य में लगाई जाएगी. इसके लिए दूसरे राज्यों से फैक्ट्री लगाने के प्रस्ताव आ रहे हैं. कंपनी ने बताया कि उनके पास कई राज्य सरकारें अपने राज्य में निवेश का प्रस्ताव दे रही हैं. इस दौरान कंपनी ने राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे राज्य में कैसे निवेश आयेगा.
यह भी पढे़ं- एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: 20 दिन का समय, महापंचायत की फिर चेतावनी... किसानों के महापड़ाव में क्या हुआ?