विज्ञापन

एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: इंटरनेट बंद, भारी संख्या में पुलिस तैनात, किसानों की महापंचायत के चलते फिर तनाव

टिब्बी में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे किसानों का आरोप है कि एथेनॉल फैक्ट्री से क्षेत्र में पर्यावरणीय खतरा बढ़ेगा और कृषि भूमि प्रभावित होगी.

एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: इंटरनेट बंद, भारी संख्या में पुलिस तैनात, किसानों की महापंचायत के चलते फिर तनाव
किसानों संगरिया में कल बड़ी महापंचायत
File Photo

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री का विवाद थम नहीं रहा है. एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ बुधवार को किसानों की फिर से महापंचायत होगी. जानकारी के अनुसार, किसानों ने संगरिया में महापंचायत करने का ऐलान किया है. उधर जिला प्रशासन भी किसानों की महापंचायत को देखते हुए सतर्क है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद करने के साथ संगरिया में धारा 163 लागू कर दिया गया है.

कब तक बंद रहेगा इंटरनेट

किसान लंबे समय से टिब्बी में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं. किसानों की मांग में फैक्ट्री का एमओयू रद्द करना और किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेना शामिल है. संगरिया में 07 जनवरी (बुधवार) को होने वाली किसान महापंचायत के चलते प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही संगरिया एसडीएम ने एहतियातन धारा 163 लागू कर दी है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा भी रात तक बंद करने का आदेश जारी किया है.

किसान क्यों विरोध कर रहे

टिब्बी में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे किसानों का आरोप है कि एथेनॉल फैक्ट्री से क्षेत्र में पर्यावरणीय खतरा बढ़ेगा और कृषि भूमि प्रभावित होगी. वहीं, प्रशासन का कहना है कि फैक्ट्री से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, लेकिन विरोध कर रहे किसान इसे अपनी जमीन और आजीविका पर संकट मान रहे हैं. 

10 दिसंबर को हुई थी हिंसा

इससे पहले बीते 10 दिसंबर को किसानों ने एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर आगे की रणनीति पर बात करने के लिए महापंचायत बुलाई गई थी. महापंचायत के बाद जब किसानों ने फैक्ट्री की ओर कूच किया तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिस पर भीड़ उग्र हो गई और एथेनॉल फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की है. हिंसा में फैक्ट्री परिसर के अंदर और बाहर खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. जिस पर बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण हिरासत में लिए गए. करीब 100 किसानों के खिलाफ एफआईआर भी हुई.

उधर किसानों के लगातार विरोध और हिंसक घटना के बाद सरकार ने भी एक कमेटी बनाई, जो किसानों की आपत्तियां सुनने और फैक्ट्री परिसर में पर्यावरणीय प्रभावों की जांच कर रही है. रविवार (04 जनवरी) को कमेटी प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री में निरीक्षण करने के लिए पहुंची. इस दौरान कमेटी ने टिब्बी के राठीखेड़ा में फैक्ट्री परिसर से पानी सहित विभिन्न नमूने एकत्रित किए. इससे पहले कमेटी ने टिब्बी तहसील में एक बैठक आयोजित कर किसानों के प्रतिनिधिमंडल से उनकी आपत्तियां और शिकायतें सुनीं.

यह भी पढे़ं- हनुमानगढ़ में किसान जीते एथेनॉल फैक्ट्री की 'लड़ाई', विरोध के बाद कंपनी का बड़ा फैसला

यह वीडियो भी देखें- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close