नरेश मीणा नंगे पैर करेंगे जनक्रांति यात्रा, बोले- चाहे पैरों में छाले पड़े या बदन की चमड़ी उतर जाए

नरेश मीणा की यह यात्रा झालावाड़ से शुरू होकर बारां जिले में होते हुए कोटा पहुंचकर समाप्त होगी. यात्रा के पहले दिन मनोहर थाना से अकलेरा पहुंच कर हरनावदा में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: समरावता में एसडीएम के साथ थप्पड़कांड में 8 महीने जेल में रहने के बाद नरेश मीणा ने सोमवार (21 जुलाई) को जनक्रांति यात्रा शुरू कर दी है. जनक्रांति यात्रा की शुरू करने से पहले नरेश मीणा ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और अवैध कामों के खिलाफ एक मुहिम है. उनकी यह यात्रा देश के युवाओं और किसानों के लिए हैं. 

कामखेड़ा बालाजी धाम में लिया आशीर्वाद

सोमवार यात्रा की शुरुआत के मौके पर नरेश मीणा ने कामखेड़ा बालाजी धाम पहुंचकर आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना के बाद अपनी जनक्रांति यात्रा की शुरुआत की. यात्रा शुरू करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेश मीणा ने कहा कि यात्रा का मकसद है कि भ्रष्टाचार और मिलावट खोरों के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए.

Advertisement

नेताओं पर नरेश ने किया कटाक्ष

उन्होंने कहा कि वह चप्पल उतार कर नंगे पैर पूरी यात्रा करेंगे. चाहे उनके पैरों में छाले पड़े या बदन की चमड़ी उतर जाए, लेकिन जिस मकसद को लेकर वह यात्रा निकाल रहे हैं. वह मकसद पूरा होने के बाद ही दम लेंगे. इस दौरान नरेश ने अपने भाषण के दौरान नेताओं और राजनीति पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि यदि ऐसा ही माहौल चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब नेता किसानों की जमीन भी छीन लेंगे. 

Advertisement
यात्रा की घोषणा करते हुए नरेश मीणा ने कहा कि समरावता के लोगों को अभी भी अधूरा न्याय मिला है, उसको पूरा कराने का काम करूंगा. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराया जाये, अगर छात्रसंघ चुनाव नही होंगे तो नरेश मीणा सडक़ों पर उतरेगा.

8 दिन में नरेश चलेंगे 150 किमी 

बता दें कि नरेश मीणा की यह यात्रा झालावाड़ से शुरू होकर बारां जिले में होते हुए कोटा पहुंचकर समाप्त होगी. यात्रा के पहले दिन मनोहर थाना से अकलेरा पहुंच कर हरनावदा में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है. नरेश मीणा अपनी 8 दिनों की जनक्रांति यात्रा के दौरान प्रदेश में 150 किमी की दूरी तय करेंगे. 

Advertisement

नरेश मीणा की जनक्रांति यात्रा 11 सूत्रीय मांगो को लेकर है. रविवार को नरेश ने कहा कि एक जनक्रान्ति यात्रा निकाल रहा हूं. मैंने कल ही यात्रा की घोषणा की है. परसों जब मैं सो रहा था, तब मुझे लगा कि जनता के लिए मुझे कुछ करना चाहिए तो मैंने यह निर्णय लिया. अचानक से मेने मन में ठाना और मेने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें-

"सफेदपोश नेता बंदूक उठाने वाले गुंडों से भी खतरनाक", नरेश मीणा बोले- इनका स्वागत जूतों की माला-थप्पड़ से करें

नरेश मीणा की धमकी पर DSP ने कहा- कौन है वह... जानता भी नहीं, उसके पास टिप्पर गैंग... कार्रवाई जारी रहेगी