
Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर नरेश मीणा सुर्खियों में हैं. एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में जेल जा चुके नरेश मीणा अब जमानत पर बाहर हैं, लेकिन उनके तेवर पहले से भी ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं. इस बार उन्होंने सवाई माधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीणा को खुलेआम आमना-सामना होने पर देखने की धमकी दी है. साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना ने सिर से नकार दिया है.
नरेश मीणा ने कहा- 'कभी आमना-सामना हुआ तो...'
नरेश मीणा ने कहा कि उदय सिंह मीणा सवाई माधोपुर में तैनात है. वो मेरा हॉस्टल जूनियर था, जिस दिन मैं माधोपुर पहुंचा और आमना-सामना हुआ, तो उसे नौकरी करना सिखा दूंगा. निर्दोष लोगों को थानों में पीटा जा रहा है, उन्हें उल्टा लटकाया जाता है सिर्फ इसलिए कि उनसे पैसे वसूलने हैं.
उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के सामने बोल रहा हूं. एसीपी साहब और मुख्यमंत्री जी दोनों सुन लें. यदि उदय सिंह मीणा पर छापा डलवा दिया जाए तो सब सामने आ जाएगा. वो हर महीने करोड़ों कमा रहा है. निर्दोष लोगों को जबरन उठा रहा है और पूछता है नरेश मीणा के चुनाव में कौन गया था. क्या वो किसी नेता के कहने पर काम कर रहा है? नरेश मीणा का यह बयान सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
DSP ने कहा- नरेश मीना को नहीं जानता और ना ही...
इस बारे में सवाईमाधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक शहर उदयसिंह मीना ने कहा कि मैं नरेश मीना को नहीं जानता और ना ही कभी उससे मिला हूं और ना ही कोई रंजिश है. उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अनर्गल व झूठे हैं. इसके पास साइबर की टिप्पर गैंग है. पुलिस मुख्यालय राज्य सरकार के निर्देशानुसार साइबर अपराधी व टिप्परों पर कार्रवाई की जा रही है. अभियान राज्य स्तर पर चल रहा है. पूरी जिला पुलिस कार्रवाई करती है, जो आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- 'मुझ पर जेल में दबाव बनाया गया, BJP की अधीनता स्वीकार कर लो' जेल से बाहर आने पर बोले नरेश मीणा