नेशनल जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप 2023: फाइनल में गोवा ने आंध्र प्रदेश को 1-0 से हराया

राजस्थान के जयपुर और जोधपुर  में कुल 17 राज्यों की टीम फुटबॉल मैच हुआ. जिसमें रविवार को जयपुर के रॉयल क्लब ग्राउंड में गोवा और आद्रप्रदेश की टीम के साथ फाइनल मैच हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अखिल भारतीय फुटबाल संघ की ओर से आयोजित जूनियर गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज गोवा और आंध्र प्रदेश के बीच जयपुर में खेला गया.  जिसमें गोवा की जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को 1–0 गोल से हराकर ट्रॉफी हासिल की. 

17 राज्यों की टीमों ने किया प्रतिभाग

इस चैंपियनशिप की शुरुआत 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक राजस्थान के जयपुर और जोधपुर  में कुल 17 राज्यों की टीम फुटबॉल मैच हुआ. जिसमें रविवार को जयपुर के रॉयल क्लब ग्राउंड में गोवा और आंध्र प्रदेश की टीम के साथ फाइनल मैच हुआ.

Advertisement

इस चैंपियनशिप की शुरुआत 2 अक्टूबर को जयपुर के रॉयल फुटबॉल क्लब में आयोजित हुआ. जिसमें पहला मैच मेघालय और तेलगाना के बीच हुआ. जोधपुर में 5 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश और पंडुचेरी के बीच हुआ. जयपुर में रविवार को गोवा और आंध्र प्रदेश के बीच में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें गोवा ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले के दौरान अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह राजवी और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ, आंध्रप्रदेश फुटबॉल संघ अध्यक्ष कोटागिरी आदि मौजूद रहे.

Advertisement

शनिवार को हुआ था सेमीफाइनल मुकाबला

इससे पहले शनिवार को रॉयल फुटबॉल क्लब मैदान पर फुटबॉल प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, पहला मैच गोवा और असम के बीच हुआ. गोवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए असम को 3–0 से हरा दिया.  दूसरे सेमीफाइनल में आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश की टीम आमने सामने थीं. जिसमें आंध्रप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को 2-0 से हराया. रविवार को गोवा और आंध्र प्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- नेशनल जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप 2023: गोवा और आंध्रप्रदेश के बीच होगा फाइनल मुकाबला