Exclusive: 'किसी के साथ अन्याय नहीं होगा', SI भर्ती परीक्षा पर फैसले में देरी को लेकर बोले जोगाराम पटेल

NDTV Healthy India Conclave: बीजेपी मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेश की जनता वर्ष 2021 में आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में सोमवार को आयोजित हुए एनडीटीवी के हेल्दी इंडिया कॉन्क्लेव (NDTV Healthy India Conclave) में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने SI भर्ती परीक्षा पर बने सस्पेंस पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'प्रदेश की भजनलाल सरकार हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, इसीलिए कमेटियों के फैसलों में समय लग रहा है. लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.'

कमेटी पूरी कर चुकी है जांच

बीजेपी मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेश की जनता वर्ष 2021 में आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है. इस भर्ती परीक्षा की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने जांच पूरी कर ली और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि सीएम के लंदन दौरे से लौटने के बाद इस पर फैसला हो जाएगा. हालांकि 1 हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ. 

भर्ती परीक्षा को लेकर दो मांगे

इस वक्त राजस्थान में दो गुट बने हुए हैं, जो अपनी-अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं. पहला गुट इस भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों को सर्वोपरी मानते हुए इसे रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरा गुट उन अभ्यर्थियों और उनके परिवार का है जिन्होंने अपनी-अपनी नौकरियां छोड़कर यह भर्ती परीक्षा दी और ईमानदारी से पास की. वे इस परीक्षा को रद्द न करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वो फैसला लेना है जिससे ईमानदार को सजा न मिले और कोई दोषी छुटे ना.

'गलत निर्णय पर होगा एक्शन'

हालांकि कैबिनेट मंत्री ने साफ किया है कि SI भर्ती परीक्षा जारी है और सरकार के फैसले से किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. मंत्री ने यह भी बताया कि गहलोत सरकार के आखिरी छह महीनों में लिए गए सभी फैसलों की जांच भ कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट में जो निर्णय गलत पाए जाएंगे, उन पर एक्शन होगा.

Advertisement
वकील के जरिए सियासत में एंट्री

जोगाराम पटेल ने बताया कि वे एक साधारण परिवार से निकले हैं और वकालत के जरिए सियासत में एंट्री ली है. उनका कहना है कि राजनीति सेवा का जरिया है. मंत्री ने बताया कि राजनीति में लोगों को मना करना आसान नहीं होता. लेकिन जो काम नहीं हो सकता है, उसके लिए वे साफ मना कर देते हैं. क्योंकि सही को सही कहने से सियासत आसान हो जाती है.

ये भी पढ़ें:- आज भरतपुर आएंगे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, सुरक्षा में 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती