
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) एक दिवसीय दौरे पर आज भरतपुर आएंगे. यहां वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ेंगे और पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत क्रिटिकल ब्लॉक के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम भजनलाल अपने निवास पर जाएंगे और माता-पिता से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव जाकर दिवाली की रामा-श्यामा भी करेंगे.
10:15 बजे भरतपुर पहुंचेंगे सीएम
सीएम के दौरे की जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा सुबह 10.15 बजे भरतपुर के MSJ कॉलेज मैदान हैलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से वे सीधा आरबीएम अस्पताल जाएंगे और वीसी के जरिए शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इसके साथ ही अस्पताल में जनसमूह के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा करेंगे. शेड्यूल के अनुसार, सीएम लगभग 3 घंटे जिला आर्मी अस्पताल में मौजूद रहेंगे. इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में रहेंगे तथा शहर स्थित जवाहर नगर आवास पर जाकर माता पिता से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे.
सुरक्षा में 500 जवानों की तैनाती
एमएसजे कॉलेज मैदान में हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.45 बजे ग्राम अटारी स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां दीपावली पर्व को लेकर के लोगों से रामा श्यामा करने के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई हैं. करीब 500 से अधिक पुलिस कर्मी शहर और गांव में तैनात रहेंगे. अपने पैतृक गांव अटारी से सीएम जयपुर के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात जारी हुई 125 तहसीलदारों की ट्रांसफर लिस्ट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.