रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या होगा 2027 वनडे वर्ल्ड कप भविष्य? अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पर कहा कि दोनों दिग्गजों का भविष्य उनके प्रदर्शन और टीम की जरूरतों पर निर्भर करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर.

NDTV WORLD SUMMIT 2025: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के मन में एक ही सवाल है कि क्या उनके चहेते सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं. टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन खिलाड़ियों ने आखिरी बार सात महीने पहले भारत के लिए वनडे मैच खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तानी सौंपे जाने के बाद से ही इनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में इस मुद्दे पर खुलकर बात की और कई अहम बातें साझा कीं.

अभी दो साल का समय बाकी

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में अजीत अगरकर ने रोहित और कोहली के भविष्य पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी 2027 वर्ल्ड कप में दो साल का समय बाकी है. उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी इस समय भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं और लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.

अगरकर ने साफ किया कि यह मंच व्यक्तिगत खिलाड़ियों की चर्चा के लिए नहीं है, बल्कि टीम के लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी है. उन्होंने कहा, "दो साल बाद की स्थिति अभी से बता पाना मुश्किल है. हो सकता है कि इस दौरान कोई नया युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए."

ट्रायल पर नहीं हैं रोहित-कोहली

कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि रोहित और कोहली की हर सीरीज में समीक्षा होगी और उन्हें लगातार रन बनाने होंगे. इस पर अगरकर ने स्पष्ट किया कि इन दोनों दिग्गजों को हर मैच में ट्रायल पर नहीं रखा जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी का औसत 50 है और दूसरे का 50 के करीब. ऐसे में हम उन्हें हर बार परखने नहीं बैठेंगे." अगरकर ने जोर देकर कहा कि दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहे हैं और सात महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे. ऐसे में उनकी फॉर्म का आकलन तभी होगा, जब वे खेलना शुरू करेंगे.

प्रदर्शन ही तय करेगा भविष्य

अगरकर ने यह भी साफ किया कि रोहित और कोहली ने क्रिकेट में वह सब हासिल किया है, जो एक खिलाड़ी के लिए जरूरी है. चाहे रन हों या उपलब्धियां, दोनों ने अपनी काबिलियत साबित की है. उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि अगर वे इस सीरीज में रन नहीं बनाएंगे, तो 2027 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे. या फिर 300 रन बनाने पर उनकी जगह पक्की हो जाएगी." अगरकर का कहना है कि अभी लंबा समय है और टीम का चयन भविष्य में बेहतर विकल्पों के आधार पर होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ने- NDTV World Summit 2025: 'हम 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे' एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में PM मोदी का संबोधन