NEET Paper Leak: नीट रद्द करने की मांग, हनुमान बेनीवाल ने कर दी बड़ी अपील

Hanuman Beniwal:  नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने NEET-UG को रद्द करने और CBI जांच की मांग की. उन्होंने NTA की कार्यशैली पर सवाल उठाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल.

Hanuman Beniwal: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पदभार संभालते ही एनटीए को क्लीन चिट देना, 24 घंटे बाद ही एजेंसी और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने से जुड़ी बात कहने से यह साफ है कि केंद्र सरकार इस मामले में खुद की नाकामी को लगातार छुपाने का प्रयास कर रही है. 

"कई अभ्यर्थियों को मनचाहा परीक्षा केंद्र दिया गया" 

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस प्रकार इस परीक्षा से जुड़े पहलू सामने आ रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है, क्योंकि, कई अभ्यर्थियों को मनचाहा परीक्षा केंद्र दिया गया. बिहार में पेपर लीक हुआ और कृपांक दिए गए. 

CBI जांच कराने की मांग की 

बेनीवाल ने अखबारों में छपी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर एनटीए से जवाब मांगा है. 

Advertisement

परीक्षा रद्द करने की मांग

उन्होंने कहा कि केंद्र को खुद आगे बढ़कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए. परीक्षा को तुरंत रद्द करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के होटल पर चला बुलडोजर, नोटिस के बाद नहीं हटाया अतिक्रमण तो हुई कार्रवाई