NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार

NEET UG 2024 के रिवाइज्ड रिजल्ट की कट-ऑफ 164-अंक से घटकर 162-अंक हो गई है. ओबीसी, एससी, एवं एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट-ऑफ 129-अंक से घटकर 127-अंक हो गई है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
N

NEET UG 2024 Revised Result Scorecard: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2024 का रि-रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. रि-वाइज्ड रिजल्ट में जनरल और ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ में पूर्व जारी की गई कट-ऑफ के सापेक्ष 2-अंकों की कमी आई है. वहीं, रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा बरकरार रहा है. मेरिट सूची में 17 परफेक्ट स्कोरर्स में से 4 राजस्थान से हैं. किसी एक राज्य से परफेक्ट स्कोरर्स की यह सबसे अधिक संख्या है. 

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कि कट-ऑफ 164-अंक से घटकर 162-अंक हो गई है. ओबीसी, एससी, एवं एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट-ऑफ 129-अंक से घटकर 127-अंक हो गई है. 

राज्य का नाम/परफेक्ट स्कोरर्स की संख्या 

  • राजस्थान-4
  • महाराष्ट्र-3
  • दिल्ली-2
  • उत्तर प्रदेश-2
  • बिहार-1
  • पंजाब-1 
  • तमिलनाडु-1 
  • केरल-1
  • चंडीगढ़-1
  • पश्चिमी बंगाल-1

पिछले तीन वर्षों के क्वालीफाइंग कटऑफ के आंकड़े

जनरल एवं ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी

  • वर्ष-2024 : 162-अंक
  • वर्ष-2023 : 137-अंक
  • वर्ष-2022 : 117-अंक

ओबीसी, एससी एवं एसटी-कैटेगरी

  • वर्ष-2024 : 127-अंक
  • वर्ष-2023 : 107-अंक
  • वर्ष-2022 : 93-अंक


रिकॉर्ड 13-लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई

देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी,2024 के परीक्षा-परिणाम में रेकॉर्ड 13-लाख से अधिक विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या-

  • जनरल व ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी : 11.65-लाख 
  • ओबीसी : 1.0-लाख
  •  एससी : 0.34-लाख
  • एसटी : 0.14-लाख

यह भी पढे़ं- NEET Revised Result: परफेक्ट स्कोर वाले छात्रों की संख्या 67 से घटकर हुई 17, AIR में हुए बदलाव

Advertisement