Jaisalmer: लापरवाही ने ली युवक की जान, ट्रेन शटिंग के दौरान चपेट में आने से हुई मौत

जैसलमेर के रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर 5 पर रेल शंटिंग के वक्त ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14646 को लाइन नंबर 5 से लाइन नंबर 1 पर शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान बाबा बावड़ी क्षेत्र में रेल की पटरियों पर यह हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
दुर्घटना के बाद कागजी कार्रवाई करती पुलिस
Jaisalmer News:

जैसलमेर में बुधवार शाम को रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन की लाइन नंबर 5 पर रेल शंटिंग के वक्त ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. बताया गया कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14646 को लाइन नंबर 5 से लाइन नंबर 1 पर शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान बाबा बावड़ी क्षेत्र में रेल की पटरियों पर यह हादसा हो गया.

शटिंग मास्टर ने जैसलमेर स्टेशन के स्टेशन मास्टर दीपक अवस्थी को घटना को जानकारी दी. जिस पर स्टेशन मास्टर ने आरपीेएफ व जीआरपी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी प्रभारी दुर्ग सिंह ने मौक़ पर पहुँचकर जायजा लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की. प्रभारी दुर्ग सिंह ने प्राथमिक जांच में बताया की मृतक की तलाशी के दौरान जेब से मोबाइल फोन मिला है. 

जो डिस्चार्ज था पुलिस ने मोबाइल को चार्ज किया और लास्ट नम्बर पर किए गए फोन पर कॉल लगाकर उसके भाई का नंबर पता करके परिजनों को घटना की जानकारी दी. जांच में इस युवक की पहचान 28 वर्षीय बीकानेर निवासी आसुराम मेघवाल के रूप में हुई है, जो जैसलमेर में कारीगर के रूप में काम करता था. जीआरपी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. युवक की मौत किन कारणों से हुई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नागौर में दो अलग-अगल सड़क हादसों में 7 पैसंजरों की मौत, 20 से अधिक घायल 

Topics mentioned in this article