महाराज गिरिराज के भक्त हैं राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा, हर माह करते हैं भंडारा

राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा गिरिराज महाराज के बड़े भक्त हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सभी कार्यों को छोड़कर हर माह अपने परिवार या दोस्तों के साथ गिरिराज महाराज के दर्शन करने आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पैतृक गांव अटारी में महाराज गिरिराज मंदिर का दर्शन करने पहुंचे राजस्थान के नए सीएम
भरतपुर:

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के नए सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा की घोषणा होते ही उनके पैतृक गांव अटारी में दिवाली जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. अब लोग उनके घर पर ही बैठकर चर्चा करते हुए नजर आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा गिरिराज महाराज के बड़े भक्त हैं. यहां हर माह परिक्रमा देने के साथ भंडारे का आयोजन करते हैं. 

​​​​
परिवार और दोस्तों के साथ करते हैं दर्शन

उनके पड़ोसी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि भजनलाल शर्मा शुरू से ही भक्ति भाव में रहते थे. गिरिराज महाराज के बड़े भक्त हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सभी कार्यों को छोड़कर हर माह अपने परिवार या दोस्तों के साथ गिरिराज महाराज के दर्शन करने आते हैं. 

गौशाले में करते हैं चारे की व्यवस्था

सीएम भजनलाल शर्मा गोवर्धन पर्वत परिक्रमा मार्ग में स्थित श्रीनाथ मंदिर के ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं और यहां हर माह गोवर्धन परिक्रमा में आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही वे गौशालाओं में समय-समय पर चारा उपलब्ध करवाते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार राजस्थान का चौमुखी की विकास होगा और राजस्थान नई दिशा की ओर प्रगति करेगा.

गोवर्धन पर्वत उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के अंतर्गत आने वाला एक गांव है. गोवर्धन व इसके आसपास के क्षेत्र को ब्रज भूमि भी कहा जाता है. यह भगवान श्री कृष्ण की लीलास्थली है. गिर्राज महाराज की परिक्रमा 21 किलोमीटर की है. जिसमें से डेढ़ किलोमीटर राजस्थान में पड़ती है. 

उक्त डेढ़ किलोमीटर परिक्रमा जिले के पूंछरी गांव में है. इसीलिए भरतपुर का अधिकांश भाग ब्रजभूमि में आता है और लोग गिर्राज महाराज के बड़े भक्त है. जानकारी के मुताबिक जब भी नए सीएम भजनलाल शर्मा का भरतपुर आना होगा तो यहां जरूर आएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे ने राजस्थान के नए CM भजन लाल शर्मा को दी बधाई, लिखा- हमे विश्वास है कि...