Weather Alert: मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान, जानें 22 से 29 अगस्‍त तक कैसा रहेगा मौसम

New Weather Forecast: मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में बृहस्पतिवार को मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौसम विभाग ने 22 से 29 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव के कारण आगामी एक सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है.

भारी बारिश की संभावना 

विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश, जबकि जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

चार दिनों तक होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहने तथा शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना है.

बांसवाड़ के शेरगढ़ में 97MM बारिश 

वहीं, बृहस्पतिवार सुबह तक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 97 मिलीमीटर हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, डोडा-पोस्‍त से भरा ट्रक पकड़ा; गुजरात से लाया जा रहा था राजस्‍थान