
सांचौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB जोधपुर टीम की सांचौर शहर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है NCB ने अवैध डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक पकड़ा है भारी मात्रा में नशे की यह खेप गुजरात के रास्ते से होते हुए राजस्थान लाई जा रही थी जैसे ही ट्रक गुजरात से राजस्थान में एन्ट्री हुआ NCB ने सांचौर में ट्रक को पकङ लिया है. पुलिस ने हिरासत में लिए खेताराम से पूछताछ कर रही है.
NCB टीम ने ली तलाशी
सूत्रों के अनुसार, NCB को मुखबिर से ट्रक में अवैध डोडा पोस्त होने की पुख्ता सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया. जैसे ही ट्रक राजस्थान सीमा में दाखिल हुआ, NCB टीम ने उसे रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया.
करीब दो करोड़ से अधिक का नशे की खेप
जब्त किया गया डोडा पोस्त 20 क्विंटल से अधिक बताया जा रहा है, जिसकी क़ीमत अंतरराज्यीय नशा बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह नशा सांचौर और बाड़मेर जिले के छोटे तस्करों को सप्लाई होना था लेकिन निश्चित स्थान तक पहुंचने से पहले ही एनसीबी ने इस पर सिकंजा कस कार्रवाई को अंजाम दे डाला है.
यह भी पढ़ें: चाची नाबालिग भतीजे को घर बुलाकर बनाती थी संबंध, अब 9 महीने के बेटे के साथ जाना होगा जेल