राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी की किडनैपिंग केस में आया नया मोड़, वीडियो ने पलट दी पूरी कहानी

Jhanvi Modi Kidnapping Case: राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी के अपहरण केस में नया मोड़ आया है. पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच के बाद इस बात की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan Famous Social Media Actress Jhanvi Modi: राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी.

Jhanvi Modi Kidnapping Case: राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी (Social Media Actress Jhanvi Modi) की किडनैंपिग केस में नया मोड़ आया है. मामले की शुरुआती जांच और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस नए मोड़ के बारे में जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें जाह्नवी मोदी एक मंदिर में शादी करती नजर आ रही है. यह वीडियो जोधपुर के किसी मंदिर का बताया जा रहा है. 

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ बाजार से अपहरण की आई थी शिकायत

मालूम हो कि पुलिस को दिए शिकायत में बताया गया था कि राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी को उसकी मां के सामने ही बदमाश गाड़ी में बैठाकर ले गए. घटना मंगलवार शाम 7 बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बाजार की बताई गई थी. जाह्नवी यूट्यूब चैनल पर अक्सर बहू का रोल प्ले करती हैं.

जाह्नवी मोदी के जोधपुर के मंदिर में शादी करने का वीडियो सामने आया है.

जाह्नवी मोदी मारवाड़ी भाषा में बनाती है शॉर्ट मूवी

ग़ौरतलब है कि जाह्नवी मोदी राजस्थान की एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री हैं, जो मारवाड़ी भाषा में शॉर्ट मूवी और कॉमेडी कंटेंट बनाती हैं. वह 'मुकेश की कॉमेडी' नामक यूट्यूब चैनल पर अक्सर बहू की भूमिका निभाती हैं, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. 

इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 24,000 फॉलोअर्स हैं, जहां वह नियमित रूप से अपने कंटेंट साझा करती हैं.इसके अलावा, उनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या लाखों में है, जो उनकी व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है.

मां बोली- मेरे सामने से दो नकाबपोश युवक बेटी को उठा ले गए

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली जाह्नवी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में हैं. जाह्नवी की मां ने एफआईआर में बताया कि अपनी बेटी के साथ बाजार में घूम रही थीं. इस दौरान बाइक पर 2 नकाबपोश युवक आए और पहले से खड़ी कार में उसे डालकर ले गए.

Advertisement

जाह्नवी के परिजनों ने तरुण नामक युवक पर लगाया था आरोप

एफआईआर में एक युवक तरुण सिकलीगर पर इस किडनैप का शक जताया है. पुलिस ने रात में ही घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया. युवती की मां ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दी है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने बताया- मामला प्रेम प्रसंग का, परिजन विरोध में थे

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने युवती के परिजनों के बयान लिए और उनसे बातचीत की. जिसके बाद बीकानेर के एएसपी कैलाश सिंह साँदू ने बताया की परिजनों से बातचीत की गई है. मामला लड़का और लड़की के प्रेम प्रसंग का है. लड़का-लड़की एक दूसरे के संपर्क में थे और परिजन इसके खिलाफ थे. फिलहाल पुलिस टीम लड़की को दस्तयाब करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकर पुलिस टीम  लगातार काम कर रही है और जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement

जोधपुर के मंदिर में शादी करने का वीडियो आया सामने

अब इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जाह्नवी मोदी मंदिर में शादी करती नजर आ रही है. वीडियो में जाह्नवी के साथ एक लड़का भी है. दोनों एक-दूसरे के गले में माला डालते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जोधपुर आर्य समाज मंदिर का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan: सोशल मीडिया फेम जाह्नवी की घर के आगे से किडनैपिंग, पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज