Rajasthan News: राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रहने वाली सोशल मीडिया फेम जाह्नवी का बुधवार शाम 7 बजे घर के सामने से किडनैप हो गया. जाह्नवी अपनी मां के साथ बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान सफेद कार और बाइक पर सवार होकर आए कुछ नकाबपोश युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर लिया और फिर वहां से फरार हो गए. किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी और आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगालने लगी. हालांकि 15 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका.
सुबह के घर के बाहर खड़ी थी गाड़ी
जाह्नवी का मोबाइल घर पर है. इसीलिए नंबर ट्रेस करके लॉकेशन पता नहीं लगाई जा सकती. हालांकि सीआई जितेंद्र स्वामी अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश करने में जुटे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि एक सफेद कार सुबह से ही जाह्नवी के घर के आगे खड़ी थी. किसी को शक न हो इसीलिए थोड़ी-थोड़ी देर में उसकी जगह बदली जा रही थी. जब जाह्नवी अपनी मां पुष्पा देवी के साथ शाम को बाजार से लौटी तो अज्ञात आरोपियों ने कार उनके आगे लगा दी. फिर दो नकाबपोश युवक बाइक से आए. लड़की को मां को धक्का दिया और जाह्नवी को गाड़ी में डालकर ले गए.
इस किडनैपिंग से कस्बे के लोगों में भारी रोष
यह घटना कस्बे में चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. लोग इस घटना से काफी डर और गुस्से में हैं और वे जल्द से जल्द जाह्नवी की वापसी और किडनैपर्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस की टीमें जगह-जगह तलाशी ले रही हैं और सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. इस घटना ने न केवल जाह्नवी के परिवार को, बल्कि पूरे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे को झकझोर कर रख दिया है. लोगों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, और हर कोई इस बात की उम्मीद कर रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएगी.
ये भी पढ़ें:- पायलट-गहलोत और डोटासरा को हनुमान का चैलेंज, बोले- 'पार्टी बनाकर लड़ लो, 3 हजार वोट नहीं मिलेंगे'