रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में नववर्ष पर खास इंतजाम, निजी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में नववर्ष पर वन विभाग ने खास इंतजाम किए. श्रद्धालुओं के लिए कैंटर सेवा शुरू होगी और निजी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. विभाग ने नियमों का पालन कर सुरक्षित और शांतिपूर्ण दर्शन की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
णथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में नववर्ष पर वन विभाग ने खास इंतजाम किए.

Rajasthan News: राजस्थान के खूबसूरत रणथंभौर जंगल में बसे त्रिनेत्र गणेश मंदिर में नए साल का जश्न भक्ति से भरा होगा. हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. इस बार वन विभाग ने सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं. अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित होगी.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैंटर सेवा शुरू

नववर्ष पर मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए वन विभाग ने शटल कैंटर सेवा की व्यवस्था की है. यह सेवा 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक चलेगी. स्थानीय टैक्सी वाहनों के अलावा ये कैंटर भक्तों को सुरक्षित तरीके से मंदिर तक ले जाएंगी. विभाग का कहना है कि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी और सभी को आसानी से दर्शन मिल सकेंगे.

निजी वाहनों पर सख्त प्रतिबंध

सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. केवल RJ-25 पंजीयन वाले चार पहिया वाहनों को ही अनुमति मिलेगी. दोपहिया वाहन पैदल चलने वाले श्रद्धालु और अन्य निजी गाड़ियां पूरी तरह प्रतिबंधित होंगी. इससे जंगल क्षेत्र में वाहनों की भीड़ कम होगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.

वन विभाग की अपील, सहयोग से बनाएं दर्शन यादगार

रणथंभौर बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक मानस सिंह ने सभी जिलावासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि कैंटर सेवा का इस्तेमाल करें और विभाग के नियमों का पालन करें. इससे नववर्ष पर सभी को सुरक्षित सुगम और शांतिपूर्ण दर्शन का मौका मिलेगा. मानस सिंह ने जोर देकर कहा कि आपका सहयोग ही इस पवित्र जगह की गरिमा बनाए रखेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान: पुराने वीआईपी नंबरों की जांच शुरू, नियम तोड़े तो रजिस्ट्रेशन रद्द और FIR; 1129 वाहन मालिकों को नोटिस