पहलगाम में पोस्टेड रहे CRPF जवान पर जासूसी का आरोप, आतंकी हमले के 5 दिन पहले हुआ ट्रांसफर, NIA की जांच में खुलासा

NIA Raid: पाकिस्तान स्थित गुर्गों द्वारा देश में चलाए जा रहे जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. एनआईए ने 8 राज्यों में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CRPF SI accused of spying in Pahalgam: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में देश के 8 राज्यों में तलाशी अभियान चलाया. दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की. पाकिस्तान खुफिया संचालकों (पीआईओ) से जुड़े संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली गई. एनआईए की टीमों ने तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और संवेदनशील वित्तीय दस्तावेज, अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है. भारत विरोधी आतंकी साजिश के तहत पाकिस्तान स्थित गुर्गों द्वारा चलाए जा रहे जासूसी रैकेट के सुराग के लिए उनकी गहन जांच की जा रही है.

2023 से जासूसी कर रहे आरोपी की गिरफ्तारी

एनआईए की जांच के अनुसार, इन संदिग्धों का पाकिस्तानी गुर्गों से संबंध था. वे भारत में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वित्तीय माध्यम के रूप में काम करते थे. एनआईए ने 20 मई को एक आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की थी. आरसी-12/2025/एनआईए/डीएलआई में प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी 2023 से पीआईओ के साथ संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी लीक करने के बदले भारत में विभिन्न माध्यमों से धन प्राप्त कर रहा था.

पहलगाम में पोस्टेड रहे सीआरपीएफ एसआई के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी मोतीराम जाट सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में एएसआई पद पर कार्यरत था. एनआईए की टीम ने जासूसी मामले में मुकदमा उसी केस में दर्ज किया था. मोतीराम जाट पहलगाम हमले से पहले वहीं पोस्टेड था. वहीं, हमले से पांच दिन पहले एएसआई मोतीराम जाट का पहलगाम से ट्रांसफर किया गया था.

आतंकवाद विरोधी एजेंसी बीएनएस 2023 की धारा 61(2), 147, 148, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 3 और 5 और यूए(पी) अधिनियम 1967 की धारा 18 के तहत दर्ज मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर डराने लगा कोरोना, अब तक आए 78 केस; जयपुर में मिले सबसे अधिक मरीज

Topics mentioned in this article