SI Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़े के दावे के बीच बुधवार को अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक संजय मित्तल ने एक पत्र जारी कर कहा है कि 13 अक्टूबर.2023 तक अभ्यर्थियों के उपस्थित नहीं होने पर यह मान लिया जाएगा, कि अभ्यर्थी उक्त पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक नहीं है. साथ ही, कहा कि नियुक्ति पा चुके कोई भी थानेदार अपनी नौकरी स्थायी ना समझें, क्योंकि भर्ती प्रकिया रिट याचिका के अधीन है
गौरतलब है पेपर लीक मामले में SOG ने कार्रवाई करते हुए गत 4 मार्च को 15 प्रशिक्षुक सब-इस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था. वहीं अब राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के 8 अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है. आठों अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक उपस्थित नहीं हुए. ऐसे में इनकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई.
.26 फरवरी को प्रशिक्षण केंद्र पर होना था उपस्थित
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान श्री सचिन मित्तल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश 9 फरवरी 2024 को जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को 26 फरवरी 2024 तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ अजमेर में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए थे.
सब-इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 को लेकर हो रही है कार्रवाई
दरअसल, एसआई भर्ती 2021 में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद परीक्षा में पास हुए 15 प्रशिक्षुक सब-इस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भर्ती में करीब 400 अभ्यर्थियों का फर्जी चयन होने का दावा करते हुए एसओजी को सबूत पेश किए थे.
मीणा ने कहा है कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में करीबन 859 पदों पर चयनित होकर वर्तमान में आरपीए/किशनगढ में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इनमें करीबन 300-400 अभ्यर्थियों का फर्जी चयन हुआ है. चयनित अभ्यार्थियों ने जिस सेंटर पर परीक्षा दी, उस परीक्षा सेंटर की अगर विडियोग्राफी /कॉल लेटर (आरपीएससी से) निकाली जाए तो आरपीए/किशनगढ में चयनित अभ्यार्थियों के चेहरों से मिलान हो जाएगा और सैकडों अभ्यर्थी फर्जी मिलेंगे.