
Rajasthan News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात अपराधी अरशद को चूरू की दुधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके मंगलवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. दूधवाखारा थाना अधिकारी रतनलाल ने बताया कि चूरू जिले के सरदारशहर के बुकलसर गांव निवासी अरशद को पंजाब की तरनतारन जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. अरशद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब की जेल में बंद था. दूधवाखारा पुलिस थाने के 10 अक्टूबर 2024 के आर्म्स एक्ट के दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार किया है.
हथियार तस्करी में शामिल होने का शक
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने NH-52 हाइवे से स्कॉर्पियो कार में सवार गांगीयासर निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि गिरफ्तार आरोपी को मैसेंजर पर कुख्यात अपराधी अरशद दिशा निर्देश दे रहा था. थानाधिकारी ने बताया कि पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिस कार का इस्तेमाल किया गया, वह कार अरशद के नाम थी और उसी मामले में वह पंजाब की तरनतारन जेल में बंद है. कुख्यात अपराधी अरशद के तार लॉरेंस गैंग से जुड़े होने और हथियार तस्करी में भूमिका को देखते हुए उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की इस नेटवर्क में और कौन -कौन शामिल है.
गैंगवार में भी शामिल रहा है अरशद
27 फरवरी 2023 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल रहे 2 बदमाश जेल में हुई गैंगवार में मारे गए थे. पंजाब में तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में बदमाशों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. एक अन्य बदमाश केशव की घायल हो गया था. इस गैंगवार में लॉरेंस गैंग के अरशद खान को भी चोट लगी. अरशद पर सरदारशहर के थाने में अनेकों प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से फायरिंग, लूट, मारपीट समेत कई अपराध शामिल हैं. अरशद 17 वर्ष की आयु में ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था और अब पंजाब के जेल में बंद है. सिद्धू मूसेवाला कांड मैं आरोपी अरशद भी घायल हुआ था.
ये भी पढ़ें:- 'Rising Rajasthan से देश का सबसे अच्छा राज्य बनेगा राजस्थान', भूपेंद्र यादव बोले- विश्वसनीयता यहां की सबसे बड़ी ताकत