अब नहीं कटेगा किसी घर का बिजली कनेक्शन, JVVNL ने आदेश जारी कर लगाई रोक

जोधपुर डिस्कॉम ने आदेश जारी कर कहा है कि बिना प्रबंध निदेशक की अनुमति के कोई कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: सभी सरकारी विभाग 31 मार्च से पहले अपना बकाया वसूल करने के लिए मिशन के रूप में काम कर रहे हैं. इस दौरान सरकारी दफ्तर छुट्टी के दिन भी खुल रहे हैं. इन्हीं में से एक जोधपुर डिस्कॉम बकाया बिल नहीं भरने वालों से वसूली करने के लिए उनके कनेक्शन काट कर बिजली बंद करने जैसे कदम उठा रहा है. बढ़ते तापमान के बीच बिजली कनेक्शन कटने की पीड़ा से बचने के लिए लोग पैसे जमा करवा देते हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में अब ऐसे कदम पर रोक लग गई है. जोधपुर डिस्कॉम ने आदेश जारी कर कहा है कि बिना प्रबंध निदेशक की अनुमति के कोई कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.

चुनाव के माहौल में नहीं कटेंगे कनेक्शन

दरअसल 31 मार्च से पहले वसूली के लिए डिस्कॉम ने अपनी टीमों को बकायादारों के यहां दस्तक देने के लिए भेजना शुरू कर दिया. चुनाव का माहौल है तो लोगों ने नेताओं की शरण लेनी शुरू कर दी. नेताओं को भी अहसास हुआ कि लोगों के कनेक्शन कटे तो वोट कट जाएंगे. नतीजा, जिला स्तरीय नेताओं से गुहार प्रदेश तक पहुंची तो सरकार के माध्यम से बिजली कंपनियों से निर्देश जारी करवा दिए गए.

Advertisement

कनेक्शन काटने से पहले लेनी होगी स्वीकृति

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एसके भाटी ने डिस्काम के सभी अधिकारियों को लिखित में निर्देशित दिया है. इस निर्देश में बताया गया है कि किसी भी बकायादार की बकाया होने की स्थिति में बिजली कनेक्शन काटने से पहले प्रबंध निदेशक से स्वीकृति लेनी जरूरी है. उसके बाद ही बकायेदार का कनेक्शन बकाया की अभाव में काटा जाए. वहीं, बिजली इंजीनियर्स का कहना है कि इस आदेश के आने से पहले काफी हद तक वसूली हो चुकी है, ऐसे में अब जिन्हें भी राहत मिलेगी, उनसे बाद में पैसा आ जाएगा.

Advertisement

किस्त बनाने की उठ रही मांग

इन दिनों बिजली कंपनियों के दफ्तरों में लोग गुहार लेकर भी पहुंच रहे हैं. लोग अपनी दिक्कत बताकर अफसरों से कह रहे हैं कि उनके बकाया बिलों को किश्तों में कर दिया जाए तो वे इस बोझ को आसानी से पूरा कर सकेंगे. अब संभव है कि डिस्कॉम कनेक्शन काटने की जगह बिल भरने के लिए किश्तों वाली मोहलत देनी शुरू कर दे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'होली के रंग में भंग डालने वालों की खैर नहीं', DCP ने बताया ये पुलिस का डिजिटल प्लान