Rajasthan: 'ऑफिस खाली पड़े हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही' अपनी ही सरकार पर भड़के लालसोट से बीजेपी MLA  रामबिलास मीणा 

Lalsot Assembly Constituency: भाजपा विधायक के इस तरह के बयान के बाद अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा का रही है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार में भाजपा के विधायकों के ही काम नहीं हो रहे तो किस के काम होंगे? 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Lalsot Assembly Constituency:  लालसोट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामबिलास मीणा का एक बयान खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी सरकार को घेर रहे हैं. मीणा कह रहे हैं, 'मंत्रियों से मिलते हैं कि पोस्टिंग कर दो... ऑफिस खाली पड़े हैं. जेईएन नहीं हैं, एईएन नहीं हैं, कर्मचारी नहीं है.' 

आगे वो UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर निशाना साधते हुए कहते हैं, 'खर्रा जी के पास चौथी दफा आया हूं. पर, इनको कुछ मतलब नहीं है.दुनियादारी से. ऐसे हमारे सरकार में मंत्री बैठे हैं.'

कांग्रेस का हमला- अपनी ही सरका के खिलाफ बोल रहे MLA 

भाजपा विधायक के इस तरह के बयान के बाद अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा का रही है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार में भाजपा के विधायकों के ही काम नहीं हो रहे तो किस के काम होंगे?  कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है, 'कोई सुनवाई नहीं हो रही' ध्यान से सुनिए अपनी ही पर्ची सरकार के खिलाफ भाजपा विधायक रामबिलास मीणा के बोल'..

पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं रामबिलास 

रामबिलास मीणा दौसा जिले की लालसोट विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. रामबिलास ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री परसादी लाल को मीणा को हराया है. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो परसादी लाल मीणा से हार गए थे. 

Advertisement

जीतते ही अधिकारियों को लेकर हुए थे सख्त 

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामबिलास मीणा ने भ्रष्ट अधिकारियों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, लालसोट की जनता ने पूरा हिसाब लिया है. कांग्रेस के समय में लालसोट क्षेत्र में चिकित्सा महकमें समेत अन्य विभागों में जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लगे हैं, उनको हटाएंगे और उनकी पोल खोलेंगे. जिस तरह सभी सरकारी महकमें और चिकित्सा महकमें में भ्रष्टाचार हुआ उन कर्मचारियों को गेट आउट करेंगे.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में अब लोगों को डराने लगे हैं काले बादल, अगले 7 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

Advertisement