कुल्हाड़ी के वार से घायल युवक से मिलने पहुंचे बिरला और गुंजल, आरोपी अब भी है फरार

बूंदी में जागरण कार्यक्रम में एक शख्स पर कुल्हारी से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया. घायल बनवारी लाल से मिलने ओम बिरला और प्रहलाद गुंजल अस्पताल पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी के कापरेन थाना क्षेत्र के कोडक्या गांव में बीते मंगलवार को एक बड़ी घटना हुई. यहां एक जागरण कार्यक्रम के दौरान गांव के ही तेजमल गुर्जर ने कुल्हाड़ी से बनवारी लाल मीणा नाम के सिर पर वार कर दिया. इस घटना के बाद से बनवारी लाल मीणा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं इलाज के लिए उसे कोटा रेफर किया गया है. वहीं मीडिया में खबर सामने आने के बाद बनवारी लाल मीणा से मिलने ओम बिरला और प्रहलाद गुंजल दोनों अस्पताल पहुंचे.

घायल बनवारी लाल मीणा का इलाज कोटा के निजी अस्पताल में जारी है. वहीं इस वारदात के बाद कोटा में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ओम बिड़ला और प्रहलाद गुंजल भी घायल बनवारी लाल मीणा की कुशल से पूछने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना की निंदा करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.

बिरला और गुंजल दोनों ने की सुरक्षा की मांग

भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने इस पूरे घटनाक्रम को जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. परिवारजनों से मुलाकात कर उन्होंने परिवार की सुरक्षा भी उपलब्ध कराने की मांग की है साथ ही इलाज के लिए जयपुर व दिल्ली की जरूरत महसूस होने पर मदद के लिए आश्वस्त किया.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भी परिवार की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा डॉक्टर लगे हुए हैं और हम भी बनवाली लाल के लिए दुआ करेंगे कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.

Advertisement

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस उपाधीक्षक आशीष भरगावों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए  पुलिस ने तीन टीम में गठित कर अपराधी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी है. जल्दी आरोपी गिरफ्त में होगा.

य़ह भी पढ़ेंः जागरण में गए युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए किया हमला

Advertisement
Topics mentioned in this article