Ram Mandir: 22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) होने वाली है. जिसे लेकर लोगों में उल्लास का माहौल है. ऐसा ही उल्लास है बांसवाड़ा के सालिया गांव में. गांव के लोगों ने 22 जनवरी को सामूहिक भोज का फैसला किया है, जिसमें गांव की सभी जातियों और समाजों के लोग एक ही जगह एक हुई जाजम पर बैठ कर भोजन करेंगे. गांव के लोगों का कहना है कि, यह बिल्कुल ऐसा ही है जैसा रामराज्य में होता था. रामराज्य के समय आयोध्या में सभी समाजों के लोग एक जाजम पर बैठते थे और पूरे अयोध्या में सियाराम के ही नारे गूंजते थे. इसी रामराज के सपने को एक बार फिर साकार करने के लिए बांसवाड़ा जिले के सालिया गांव में यहां रहने वाले सभी समाजों ने एक बार फिर रामराज के सपने को साकार कर दिखाया है.
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उत्साह के साथी सालिया गांव में रहने वाले सभी समाजों के करीब 500 परिवारों के लोगों ने यह निर्णय किया कि गांव में रहने वाला किसी भी समाज का व्यक्ति हो वह सभी तीज त्योहार और कार्यक्रमों में एक ही जाजम पर बैठेगा और एक साथ ही भोजन करेगा.
सभी समाजों के लोग एक साथ करेंगे भजन कीर्तन
वही 22 जनवरी को मेरा गांव मेरी अयोध्या की तर्ज पर तीन दिन तक पूरे क्षेत्र को राममय बना दिया गया है और हर घर पर 'मेरा गांव-मेरी अयोध्या' का स्लोगन लिखा गया है तथा सभी ने निर्णय किया किया है 22 जनवरी को पूरे गांव के लोग एक साथ बैठकर भजन कीर्तन और भोजन करेंगे और उसके साथ ही रामराज की कल्पना को एक बार फिर साकार करने का संकल्प लेंगे.
निकालेंगे कलश यात्रा
रामराज के सपने को साकार करने के लिए पूरे गांव के करीब चार से पांच हजार लोग एक ही जाजम पर एक ही पंक्ति में एक साथ बैठकर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे और संकल्प करेंगे की भविष्य में भी सभी समाज के लोग सभी प्रकार के कार्यक्रम एक साथ मिल बैठकर आयोजित करेंगे. वहीं सभी समाज के लोग 22 जनवरी को एक विशाल कलश यात्रा निकालेंगे जिसमें सभी समाज और प्रत्येक परिवार इसमें शामिल होगा. इसके लिए किसी से भी सहयोग नहीं लिया जा रहा है.
मुस्लिम परिवार भी होगा शामिल
गांव में एक परिवार मुस्लिम समाज का भी है जो नियमित रूप से प्रभात फेरी के साथ राम धुन गाते हुए मंडली के साथ चलता है. वहीं मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इन दिनों पूरा परिवार गांव में आयोजित सर्व समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है. मुस्लिम परिवार की महिलाएं भी सभी कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- बिना पट्टी वाली श्रीराम की मूर्ति का फोटो जारी करने से नाराज हुए आचार्य सत्येंद्र दास, बोले- 'ये सही नहीं'