नागरिक सुरक्षा दिवस: आज 61वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day) के उपलक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा जोधपुर मंडल में नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से बुधवार को पूर्ण प्रशिक्षण के साथ आपदा प्रबंधन व युद्ध की गतिविधियों का जीवंत संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की.
महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा जारी नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश को पढ़ा और सभी दलों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और ध्वजारोहण भी किया गया. इसी के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन के बचाव दल, अग्निशमन दल, प्राथमिक चिकित्सा दल एवं वाईन सेवा का प्रदर्शन सराहनीय रहा.
स्वयंसेवकों द्वारा इस अवसर पर भीषण आग लगने एवं अन्य उपकरणों द्वारा आग बुझाने का जीवंत प्रदर्शन किया गया. बचाव दल की ओर से बहुमंजिला इमारतों पर से घायलों को विभिन्न तरीकों से उतारकर अस्पताल पहुंचाने का भी प्रदर्शन सराहनीय था.
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व कर्मचारी उपस्थित रहे. मंडल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक नाथूराम गिटाला के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न विभागों से आए कर्मचारी नरपत राम बसवाना, लक्ष्मण जावल, बंशीराम, मुकेश यादव, राकेश विश्नोई, अनिल चौधरी, महेंद्र सिंह, श्रीमती शोभा, चनणा राम, मानाराम, जगदीश, जगराम, स्वामी विवेकानंद अन्य सभी ने नागरिक सुरक्षा दिवस के आयोजन में सहयोग किया.
इसे भी पढ़े: पहली बार सामने आई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी, देशभर के राजपूतों से की यह भावुक अपील