विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2023

जोधपुर में रेलकर्मियों ने आपदा प्रबंधन का किया लाइव प्रदर्शन, मॉक ड्रिल में बचाव दल ने दिखाई मुस्तैदी

आज जोधपुर में 61वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day) उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा जोधपुर मंडल द्वारा मनाया गया. इस उपलक्ष्य में नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से पूर्ण प्रशिक्षण के साथ आपदा प्रबंधन व युद्ध की गतिविधियों का जीवंत संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया.

जोधपुर में रेलकर्मियों ने आपदा प्रबंधन का किया  लाइव प्रदर्शन, मॉक ड्रिल में बचाव दल ने दिखाई मुस्तैदी
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस के मौके पर आपदा प्रबंधन की तैयारी करते रेलवे के कर्मचारी
जोधपुर :

नागरिक सुरक्षा दिवस: आज 61वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day) के उपलक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा जोधपुर मंडल में नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से बुधवार को पूर्ण प्रशिक्षण के साथ आपदा प्रबंधन व युद्ध की गतिविधियों का जीवंत संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की.

महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा जारी नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश को पढ़ा और सभी दलों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और ध्वजारोहण भी किया गया. इसी के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन के बचाव दल, अग्निशमन दल, प्राथमिक चिकित्सा दल एवं वाईन सेवा का प्रदर्शन सराहनीय रहा.

इस जीवंत संयुक्त अभ्यास में खतरे का सायरन बजाकर हवाई हमले से छोड़े गए बमों के प्रदर्शन के साथ राह चलते जनसमूह को ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार बचाव करते हुए शेल्टर लेना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई.

स्वयंसेवकों द्वारा इस अवसर पर भीषण आग लगने एवं अन्य उपकरणों द्वारा आग बुझाने का जीवंत प्रदर्शन किया गया. बचाव दल की ओर से बहुमंजिला इमारतों पर से घायलों को विभिन्न तरीकों से उतारकर अस्पताल पहुंचाने का भी प्रदर्शन सराहनीय था. 

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व कर्मचारी उपस्थित रहे. मंडल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक नाथूराम गिटाला के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न विभागों से आए कर्मचारी नरपत राम बसवाना, लक्ष्मण जावल, बंशीराम, मुकेश यादव, राकेश विश्नोई, अनिल चौधरी, महेंद्र सिंह, श्रीमती शोभा, चनणा राम, मानाराम, जगदीश, जगराम, स्वामी विवेकानंद अन्य सभी ने नागरिक सुरक्षा दिवस के आयोजन में सहयोग किया.

इसे भी पढ़े: पहली बार सामने आई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी, देशभर के राजपूतों से की यह भावुक अपील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट से बढ़ेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल
जोधपुर में रेलकर्मियों ने आपदा प्रबंधन का किया  लाइव प्रदर्शन, मॉक ड्रिल में बचाव दल ने दिखाई मुस्तैदी
Rajasthan Bharatpur Minor Girl Rape case Accused Chowkidar arrested
Next Article
भरतपुर में हॉस्टल चौकीदार ने 12 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस ने पकड़ा
Close