Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में ओलंपिक इलाके के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कल एक दर्दनाक घटना हुई. यहां पढ़ने वाले छात्रों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि क्लासरूम खून से लाल हो गया. बताया जा रहा है कि एक छात्र ने दूसरे की बहन पर गलत टिप्पणी की.
इस पर विरोध जताने वाले छात्र हेमेंद्र मेघवाल पर तीन साथियों ने मिलकर हमला बोल दिया. हमले में चाकू या तेज हथियार का इस्तेमाल हुआ जिससे हेमेंद्र के सिर पर गहरी चोट लगी. पूरा कमरा रक्तरंजित हो गया और स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.
घायल छात्र की हालत और इलाज
हेमेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 9 टांके लगाए. अभी उसकी हालत स्थिर है लेकिन घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. स्कूल के अन्य छात्रों और टीचरों ने बताया कि ऐसी हिंसा पहले कभी नहीं देखी. यह मामला छात्रों में बढ़ती आक्रामकता की ओर इशारा करता है जो चिंता का विषय है.
पुलिस की जांच और कार्रवाई
सरदारपुरा थाने की पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने कहा कि मुकदमा दर्ज हो चुका है और तीनों आरोपी छात्रों की तलाश जारी है. पुलिस उनके उम्र से जुड़े दस्तावेज जांच रही है ताकि कानूनी कदम सही तरीके से उठाए जा सकें.
अगर आरोपी नाबालिग निकले तो उनके खिलाफ अलग प्रक्रिया होगी. जांच में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं. पुलिस गहन जांच कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.
स्कूल की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद अभिभावक अब चिंतित हैं कि उनके बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं या नहीं. वे अधिकारियों से मांग है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. छात्रों में आपसी समझ बढ़ाने के कार्यक्रम जरूरी हैं ताकि छोटी बातें बड़ी हिंसा न बनें.
यह भी पढें- भीनमाल क्षेत्र में सामाजिक पंचों का तुगलकी फरमान, परिवार का हुक्का-पानी बंद... 11 लाख का जुर्माना