Operation Cyber ​​Shield: जयपुर में लाखों लोगों को चूना लगाने वाले 15 साइबर ठग गिरफ्तार, डूंगरपुर में 4 तो सवाई माधोपुर में 6 शातिर गिरफ्तार

Operation Cyber ​​Shield: राजस्थान में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रही है. इस अभियान के तहत अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सवाई माधोपुर जिले में पकड़े गए 6 साइबर ठग.

Operation Cyber ​​Shield: राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रखा है. इस ऑपरेशन के तहत प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. पहली और बड़ी कार्रवाई राजधानी जयपुर में हुई. जहां जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि थाना करधनी तथा झोटवाड़ा में दो मामले दर्ज कर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को पकड़ा गया है.

जयपुर के दो थाना क्षेत्रों सो 15 साइबर ठग गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि अभियान 'साइबर शील्ड' के तहत जयपुर पुलिस की पांच टीम ने दो थानाक्षेत्रों में यह कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि एक कॉल सेंटर व सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने में लिप्त दो गिरोहों के सदस्यों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि झोटवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया.पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है.

Advertisement

डूंगरपुर में 4 साइबर ठगों को किया गया गिरफ्तार

साइबर ठगो के खिलाफ दूसरी कार्रवाई की खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई. जहां एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड और एक लैपटॉप भी जप्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

साइबर थाना इंचार्ज गिरधारी लाल ने बताया कि 17 जनवरी को साइबर थाने में शिकायत आई थी कि इंदौडा गांव के पास कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. सूचना पक्की होने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और कुछ युवकों को डिटेन कर उनके मोबाइल फोन की जांच की. 

Advertisement

डूंगरपुर जिले में पकड़े गए 4 साइबर ठग.

10 मोबाइल, कई सिम, लैपटॉप और डोंगल भी जब्त

मोबाइल फोन की जांच में खुलासा हुआ कि सभी युवक देश भर में लोगों को अश्लील फोटो भेजते थे और उनसे ठगी करते हुए अलग-अलग खातों में उनसे राशि ऐंठते थे. जिस पर पुलिस ने इंदौड़ा निवासी जितेंद्र पाटीदार, विकेश पाटीदार, देवेंद्र पाटीदार और दिनेश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल फोन कई सिम कार्ड, एक लैपटॉप और डोंगल जप्त किया है. आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 16 मुकदमे दर्ज है.

सवाई माधोपुर में 6 साइबर ठग गिरफ्तार

इसके अलावा सवाई माधोपुर जिले में भी पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख 40 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है , साथ ही 4 लाख 97 हजार रुपए होल्ड कराए हैं. सवाई माधोपुर में पुलिस ने साइबर ठग मोहम्मद सलीम पुत्र जाहीर निवासी असगरीपुर जिला अमरोहा यूपी, राजेश कुमार सेनी उर्फ सोनू पुत्र तेजराम सिंह निवासी शाहपुर जिला अमरोहा यूपी, विक्की कुमार पुत्र रमेश सिंह जाटव निवासी सलेमपुर यूपी, प्रदीप कुमार पुत्र करतार सिंह जाट निवासी गांव सुलतानपुर फलैदा फतेहपुर जिला मुरादाबाद यूपी, शुभम नारायण त्यागी उर्फ प्रिंस पुत्र मुकेश निवासी गांव बरनावा बागपथ यूपी तथा आनंद उर्फ अभिषेक पुत्र भीष्म सिंह गुर्जर निवासी गांव बीटा मेरठ यूपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से  11 मोबाइल व 2 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए हैं, वही 4 लाख 97 हजार रुपए बैंक में होल्ड कराए है तथा लगभग तीन लाख रुपए साइबर ठगों द्वारा बैंक में जमा करवाए गए हैं, जिनकी बरामदगी के पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत के अनुसार एसबीआई शाखा कलेक्ट्रेट के प्रबंधक सीताराम मीना से 17 दिसम्बर 2024 को 14 लाख 57 हजार रुपए की साइबर ठगी हुई थी.

यह भी पढ़ें - अपराधी को पकड़ने के लिए कारपेंटर बनी पुलिस, 2 महीने की मेहनत के बाद 40 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार