
Rajasthan News: ओसिया के भारत माला रोड पर सिरमंडी-चैराई के बीच शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रक में जा घुसी. हादसे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं वहां मौजूद लोग इस भयानक हादसे को देखकर सिहर उठें.
मोर्चरी में रखवाया गया मृतक पति-पत्नी का शव
पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग जसोल माजीसा धाम के दर्शन कर लोहावट के ढेलाणा गांव लौट रहे थे. मृतक और घायल भागवा शिवाणा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. मृतक पति-पत्नी के शवों को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही पुलिस
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घायलों को भारत माला एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 4 जिलों में 20 हजार पाकिस्तानी, 27 अप्रैल के अल्टीमेटम से... प्रदेश में पाक रिश्तेदारों में मची खलबली