एटम बम की धमकी देने वाला पकिस्तान आज आटे के लिए मोहताजः अजय भट्ट

गुरुवार को जैसलमेर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने तनोट मंदिर में पूजा की. साथ ही पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर उसकी आर्थिक स्थिति को लेकर करारा तंज भी कसा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
NDTV के संवाददाता से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन (राज्य मंत्री) अजय भट्ट गुरुवार को पूरे दिन जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने आर्मी वॉर म्यूजियम, लोंगेवाला वॉर म्यूजियम का निरीक्षण किया. वही तनोट माता के दर्शन कर मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी. पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि एटम बम की धमकी देने वाला देश आज आटे के लिए मोहताज है. उसकी क्या ही बात करें. मालूम हो कि पाकिस्तान बीते लंबे समय से राजनीतिक संकट के साथ-साथ गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां इमरान खान की सरकार जाने के बाद आर्थिक संकट इस कदर गहराया कि लोग आटा के लिए बेहाल हो उठे. पाकिस्तान से आटा के पैकेट के छीनाझपटी तक के कई वीडियो बीते कुछ दिनों में सामने आए हैं. 

भट्ट ने जैसलमेर के विश्वविख्यात सोनार दुर्ग का भ्रमण किया. वहीं दुर्ग के केनन पॉइंट से स्वर्णनगरी की सुंदर आभा को भी  निहारा. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के "POK अपने आप भारत में आके मिलेगा" वाले बयान पर पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए बोले कि यह बात उस देश (पाकिस्तान) में भी उठ रही है. अच्छी बात कहीं उठती है तो उठने दीजिए. इसमें गलत क्या है.

Advertisement
पाकिस्तान से संबधित सवाल पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा, "उस देश के बारे में क्या ही बोलें, किस चीज पर बोले, दुनिया में कहाँ स्थान है, मुझे बताइए?"

आप भले हमें परेशान करें, लेकिन हम आपकी सनमति की दुआ करेंगेः भट्ट

जो देश कभी हमें एटम बम मारने की धमकी देता था. आज वह खुद एटम बम बन गया है. वहां लोग आटा तक के लिए मोहताज है. हम तो सारी पृथ्वी को एक मानते है. वसुधैव कुटुंबकम हमारी सोच के मूल में है. आप हमको परेशान भले ही करते रहिए, लेकिन हम आपको परेशान नहीं करेंगे, हम यही कहेंगे कि भगवान आपको सनमति दे.

Advertisement

इसे भी पढ़े- भारत-पाक बॉर्डर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, BSF जवानों संग तनोट मंदिर में की पूजा