विज्ञापन

Rajasthan: पुरानी रंजिश में गिलोल से फोड़ दी युवक की आंख, अहमदाबाद करना पड़ा रेफर

Pali News: 12-13 लोग लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया. इस घटना में 4–5 अन्य लोग भी घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

Rajasthan: पुरानी रंजिश में गिलोल से फोड़ दी युवक की आंख, अहमदाबाद करना पड़ा रेफर

पाली में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की गिलोल से आंख फोड़ दी गई. बाली थाना क्षेत्र के लुणावा गांव में इस हमले के दौरान 4–5 अन्य लोग घायल भी हो गए. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, 12-13 लोग लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया. जैसे ही कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही लाठी लेकर युवक पर टूट पड़े. घायल सोनाराम की भाभी मसरू पत्नी भैराराम ने पुलिस को रिपोर्ट में दी. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ जेठ के घर बैठी थी. इसी दौरान नाथूराम, केसाराम, पथा पुत्र वीराराम, उनके परिजन इसाराम पुत्र नाथाराम, राहुल, चेतन, नारायण सहित 12–13 लोग लाठी और गिलोल लेकर मौके पर पहुंचे थे. 

खेताराम बुरी तरह जख्मी

हमले में सोनाराम पुत्र खेताराम की गिलोल से आंख फूट गई. गंभीर हालत में उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. घटना में 4–5 अन्य लोग भी घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

हमलावरों के कालबेलिया समुदाय से होने की जानकारी सामने आई है. सूचना मिलने पर एएसआई श्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस व‍िधायक के ख‍िलाफ लगे पोस्‍टर, ल‍िखे स्‍लोगन- कमीशन खोर गद्दी छोड़


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close