पाली में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रेलर में भिड़ंत;  एक की मौत 24 घायल  

राजस्थान के पाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर किरवा के पास सोमवार को एक निजी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए, एक की मौत हो गई,. राहगीरों ने घायलों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायलों का इलाज करते हुए डॉक्टर.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर किरवा के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया. जोधपुर से सूरत जा रही एक निजी ट्रैवेल्स बस की तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.  

चीख-पुकार के बीच राहगीरों ने बचाए घायल

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों के लहूलुहान होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के राहगीरों ने तुरंत मदद शुरू की और घायलों को वाहनों से पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.  

प्रशासन का तुरंत एक्शन

हादसे की खबर मिलते ही पाली कलेक्टर, एसपी चुनाराम जाट, एसडीएम और एडीएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जोधपुर रेफर किया गया, जबकि 21 अन्य का पाली में इलाज चल रहा है.  

जांच शुरू, सुरक्षा पर सवाल

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी में ट्रेलर की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है. इस घटना ने राजमार्गों पर सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में महिला की हत्या पर भड़कीं इंदिरा मीणा, अब बस किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीद

राजस्थान के इन जिलों में बदला स्कूल का समय, भीषण गर्मी के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

सोने की थाली में भोजन, प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकने की व्यवस्था... US उपराष्ट्रपति के लिए खास इंतजाम