Rajasthan News: राजस्थान में पाली शहर के बच्चे मनन का शव शुक्रवार को उसके घर के पास ही नाली में पड़ा मिल गया था. इसके बाद आज यानि शनिवार को बांगड अस्पताल मोर्चरी में मनन का वीडियो ग्राफी के साथ मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसमें सामने आया कि बच्चे की मौत का कारण नाली का गंदा पानी और कीचड़ है, जो बच्चे के नाली में गिरने के दौरान मुहं और नाक से पेट के अंदर गया था.
वहीं पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल मोर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग जमा रहे, जो इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे है. साथ ही बच्चे मनन का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है.
पुलिस करवाएगी नाली के पानी की जांच
वहीं पुलिस अब मामले में बच्चे की मौत का कारण बनी नाली के पानी की जांच करवाएगी, ताकि यह पता लग सके ही पानी इसी नाली का है या अन्य नाली का. पुलिस की समझाइस के बाद नाराज परिजन मनन के शव को लेकर अस्पताल मोर्चरी से रवाना हो गए.
इस मामले में मामले में परिजनों का कहना है कि चार दिन तक पुलिस ने मौहल्ले और शहर की तलासी ली. उसके बाद भी बच्चे का सुराग नहीं लगा. वहीं अचानक से बच्चे का शव नाली में कहां से आ गया. इसी बात को लेकर परिजनों और समाज बंधुओ ने हत्या की आशंका की थी.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मामले में सीओ सिटी देरावर सिंह का कहना है कि मंगलवार दोपहर से बच्चे की तलासी के लिए रहवासी मकानों और शहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. वहीं घटना के दौरान बिजली कटौती हुई थी. इसी बीच बच्चा शायद खेलते-खेलते नाली में गिर गया और गिरने के दौरान बच्चे का सिर नाली के अंदर गया था.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसको लेकर वीडियो ग्राफी के साथ बच्चे मनन का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. जिसमें बच्चे की मौत का कारण नाली का गंदा पानी आया है.
यह भी पढ़ें- 4 दिन से खोजने में लगे थे पुलिस के 120 जवान, गली के कुत्ते ने घर के पास ही खोज निकाला मनन का शव