विज्ञापन

Pali Crime: 4 दिन से खोजने में लगे थे पुलिस के 120 जवान, गली के कुत्ते ने घर के पास ही खोज निकाला मनन का शव

राजस्थान के पाली शहर में 4 दिन पहले लापता हुए ढाई साल के बच्चे मनन का शव उसके ही घर के पास मिल गया है. बच्चे का शव मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है.

Pali Crime: 4 दिन से खोजने में लगे थे पुलिस के 120 जवान, गली के कुत्ते ने घर के पास ही खोज निकाला मनन का शव
ढाई साल का बच्चा मनन.

Pali Crime News: राजस्थान के पाली शहर से मंगलवार को लापता हुए बच्चे मनन का शव उसके घर के पास ही मिल गया है. इस बच्चे के लापता हो जाने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 4 दिनों में सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाल लिए है थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था. वहीं शुक्रवार के दिन मनन का पड़ोसी जब घर के बाहर आया तो उसने नाली के पास कुत्ते को सूंघते हुए देखा.

इसके बाद जब उसने नाली पर गोर किया तो नाली के अंदर मासूम का शव दिखाई दिया. वहीं शव मिलने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावर सिंह और औधोगिक थानाप्रभारी पाना चौधरी मौके पर पहुँचे. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुहायना कर शव को नाली से बाहर निकाल बांगड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजन मासूम मनन की हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. 

खोजने में लगे थे 120 पुलिसकर्मी

इस मामले में पुलिस का दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहा. मंगलवार दोपहर घर के बाहर से गायब हुए बच्चे को तलाश करने के लिए करीब 120 से अधिक पुलिसकर्मी क्षेत्र के घरों और शहर की तलाशी में जुटे हुए थे. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जोधपुर डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने मोहल्ले के घरों में पानी की टंकी, सड़कों, नालियों और प्लॉट को छान मारा था, लेकिन बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.

इस मामले में जिला एसपी चूनाराम जाट, एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा और शहर के तीनों थानों के प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीम के साथ मासूम को तलाश करने के लिए गली-मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों से पूछताछ की थी. 
क्या पूरा मामला ? 

चार दिन पहले राजस्थान के पाली शहर में मनन की मां डिम्पल अपने ढाई साल के बेटे मनन के साथ घर के बाहर खड़ी थी और राशन के गेंहू का कट्टा लाने के लिए डिम्पल घर के अंदर गयी. घर के अंदर से जब वो बाहर लौटी तो मनन लापता था. मनन के लापता होने के दौरान उसी समय पर बिजली विभाग ने दो गलियों में करीब 10 मिनट का शट डाउन लिया था.

जबकि आईटीआई और सरदार समंद मुख्य मार्ग पर बिजली आपूर्ति शुरू थी. इस मामले में बड़ी बात यह है कि जिस गली में मनन लापता हुआ. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी बिजली कटने से बंद हो गए थे. जिसके चलते पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया था.

यह भी पढ़ें- मां घर में अंदर गई और 1 मिनट में ग़ायब हो गया ढाई साल का बेटा, 4 दिन से 120 पुलिस जवान कर रहे तलाश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close