Chomu News: चौमू में बस स्टैंड के पास बनी मस्जिद के पास से पत्थर हटाने और इसके बाद देर रात हुए घटनाक्रम पर को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उच्चस्तरीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा को सौंपी है. 4 जनवरी को पीसीसी की कमेटी के गठन के बाद 7 जनवरी को कमेटी सदस्यों ने चौमू का दौरा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा सुनी.
समिति ने कलिंदरी मस्जिद पहुंचकर मौके का मुआयना किया और स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों के साथ सर्वसमाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर पूरे घटनाक्रम की वास्तविक स्थिति को समझा. जांच के दौरान समिति ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की और घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी एकत्र की.
जांच पूरी होने के बाद आज दिनांक 30 जनवरी को समिति ने अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सौंप दी है.
यह लोग थे कमेटी में शामिल
इस उच्चस्तरीय जांच दल में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम. डी. चोपदार, फुलेरा विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विद्याधर चौधरी, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़, पीसीसी प्रवक्ता राजेंद्र आर्य शामिल थे. पार्टी ने भरोसा दिलाया है कि रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आगे ठोस और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी तथा इस मुद्दे पर कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी. शुरुआती जांच में पीसीसी की कमेटी ने पुलिस की लापरवाही और मामला हैंडल करने में प्रशासनिक लापरवाही की रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत, इलाज करने वाले डॉक्टर ने पहली बार बताई उस शाम की कहानी