Panther Attack: शादी समारोह में पैंथर ने मचाया आतंक, 3 लोगों को झपट्टा मारकर किया घायल; इलाके में दहशत

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक खतरनाक पैंथर ने गांव में दहशत फैला दी. शादी समारोह के दौरान हमले में तीन लोग घायल हुए. वन विभाग टीम ट्रैंक्विलाइजेशन की तैयारी कर रही है ताकि पैंथर को सुरक्षित जंगल में स्थानांतरित किया जा सके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डूंगरपुर जिले में एक खतरनाक पैंथर ने गांव में दहशत फैला दी.

Panther Attack In Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक खतरनाक पैंथर ने दहशत फैला दी है. रामसागड़ा थाना इलाके के गामड़ी अहाड़ा गांव के अमूलवा फला में छाबड़ी बस्ती के पास यह घटना घटी. शनिवार की शाम करीब चार बजे पैंथर झाड़ियों में छिपा बैठा था.

अचानक उसने सड़क से गुजर रहे लोगों पर झपट्टा मार दिया. इस हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे. तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. इनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर थी इसलिए उसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. 

शादी के समारोह में हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, गांव में उस समय एक शादी का जश्न चल रहा था. लोग सड़क पर आ-जा रहे थे. कोई सोच भी नहीं सकता था कि पास के खेतों में खतरा छिपा है. पैंथर ने पहले एक व्यक्ति पर हमला किया फिर दो और को घायल कर दिया. हमले के बाद वह भागकर पास के खेत में घास के बीच छिप गया.

गांव वाले डर के मारे घरों में दुबक गए. जल्द ही घटना की खबर फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई. हर कोई पैंथर की एक झलक देखने को उत्सुक था लेकिन डर भी सता रहा था. 

Advertisement

वन विभाग की टीम पहुंची

सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें फौरन मौके पर पहुंची. उन्होंने हालात का जायजा लिया. घायलों को 108 एम्बुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज शुरू हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की जान खतरे से बाहर है लेकिन चोटें गहरी हैं. गांव में अब दहशत का माहौल है. लोग शाम ढलते ही घरों में बंद हो जाते हैं. बच्चे और महिलाएं बाहर निकलने से डर रही हैं.

वन विभाग कर रहा ट्रैंक्विलाइजेशन की तैयारी

वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने में जुटी है. उन्होंने इलाके को घेर लिया है और नजर रख रही है. पैंथर को बेहोश करने के लिए उदयपुर से विशेष टीम बुलाई जा रही है. अधिकारी कहते हैं कि जल्द ही पैंथर को जंगल में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया जाएगा. लेकिन तब तक गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement

डूंगरपुर जैसे इलाकों में ऐसी घटनाएं कभी-कभी होती रहती हैं लेकिन इस बार का हमला काफी डरावना था. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि वन विभाग पैंथरों की निगरानी बढ़ाए ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस में बवाल! PCC मेंबर के बिगड़े बोल, दूसरी पार्टी में गए नेताओं को बताया लंगड़ा घोड़ा

Advertisement