Rajasthan News: कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के बावजूद भीलवाड़ा कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. संगठन सृजन अभियान से बने अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह पर भी गुटबाजी के ग्रहण का साया दिखा. शनिवार शाम को भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामलाल जाट ही नदारद दिखे. मंच से वक्ताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नीरज गुर्जर की जुबान एक बार फिर फिसलते देखी गई.
जिस थाली में खाते, उसी में छेद करते
समारोह में मंच से उन्होंने बगावत करने वाले नेताओं को खरी- खोटी सुनाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में गए बिकाऊ, लंगड़ा व ब्याव के घोड़े अब वापस कांग्रेस पार्टी में नहीं चाहिए. दूसरी पार्टी में जाने वाले राजनेता तो एक टोमी (पिल्ले) के समान हैं. अब राजनेता कार्यकर्ता बनकर काम करें, नेता बनकर काम नहीं करें. हमें कांग्रेस के साथ गद्दारी नहीं करनी है. पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि कई राजनेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले गए हैं. कांग्रेस पार्टी में सत्ता के दौरान जिन्होंने मिठाइयां खाई और अब वह दूसरी पार्टी में चले गए. वे जिस थाली में खाते थे, उसी थाली में छेद करते थे.
बड़े-बड़े नेता होने के बाद भी जीरो पर कांग्रेस
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि मंच पर बैठे कांग्रेस के राजनेताओं का आज मैं खुद स्वयं स्वागत करूंगा और इनको मैं जिम्मेदारी देता हूं कि यह राजनेता भीलवाड़ा जिले में नेता बनकर काम ना करें, कार्यकर्ता बनकर काम करें. जिससे पार्टी मजबूत होगी. कांग्रेस में आज दुर्भाग्य है कि पिछले 20 सालों में बड़े-बड़े नेता होने पर भी पार्टी जीरो पर है. इस पार्टी को जीरो से हीरो पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं व नेताओं की जिम्मेदारी है.
कांग्रेस नेता नरेंद्र रेगर ने भीलवाड़ा देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामलाल जाट को लेकर कहा कि रामलाल जाट शनिवार सुबह भीलवाड़ा शहर में थे और 10:00 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुण्यतिथि मना कर चले गए. मैं शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष को समारोह में आमंत्रित करने के लिए फोन किया या नहीं किया.
जिस पर कांग्रेस शहर के जिला अध्यक्ष शिवराम खटीक ने कहा कि मैं देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामलाल जाट के घर जाकर आया हूं. तब भी वह समारोह में नहीं आए. आप ऊपर बात करो, कांग्रेस के प्रदेश व देश के नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करो तो ऐसे में कैसे कांग्रेस मजबूत होगी. कांग्रेस को मजबूत करने वाले 36 कौम के वोट लेने पड़ेंगे. आज हमारा दुर्भाग्य है कि भीलवाड़ा जिले में एक भी सीट नहीं है, एक दूसरे को कह रहे हैं कि वह राजनेता उस गुट का है और वह राजनेता उस गुट का है.
यह भी पढे़ं-
गोविंद सिंह डोटासरा के बयान से गरमाई राजस्थान की सियासत, जेल जाने वाले बयान पर कह दी ये बात