Panther Attack: दौसा के सिकराय में पैंथर की दहशत, बकरी चरा रहे दो लोगों पर किया हमला, हालत गंभीर

Panther Terror in Dausa: राजस्थान के दौसा जिले में पैंथर की दहशत व्यापत है. दौसा के सिकराय क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से पैंथर का मूवमेंट दिख रहा था. शुक्रवार को यहां पैंथर ने दो लोगों को हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दौसा में पैंथर के हमले में दो ग्रामीण घायल.

Panther Attack in Dausa: उदयपुर, अलवर, अजमेर, जयपुर के बाद अब दौसा में भी पैंथर की दहशत देखी जा रही है. शुक्रवार को दौसा के सिकराय क्षेत्र से पैंथर के हमले की खबर सामने आई. यहां बकरी चरा रहे लोगों पर पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. पैंथर के हमले से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. 

मिली जानकारी के अनुसार सिकराय के भगोरा गांव पैंथर ने बकरी चरा रहा दो लोगों पर हमला किया. हमले में घायल हुए एक व्यक्ति की पहचान छाजूराम के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां उसका इलाज जारी है. 

इधर पैंथर के मूवमेंट और हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम पैंथर की तलाश में जुटी है. पैंथर के हमले से ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ वन विभाग के प्रति आक्रोश भी है. लोग वन विभाग से पैंथर की पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में भी दौसा में पैंथर का आंतक दिखा था. 

पहाड़ी पर बकरी चराने गए थे, तभी पैंथर ने किया हमला

बताया जा रहा है कि चरवाहे बकरियां चराने के लिए पहाड़ी पर गए थे, जहां यह घटनाक्रम हुआ. पैंथर के सामने आने पर बकरी चरवाहों ने पैंथर को पत्थर फेंक कर  भगाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साए पैंथर ने चरवाहे पर हमला कर घायल कर दिए. मिली जानकारी के अनुसार पैंथर के हमले में  ईश्वर लाल और छाजूराम  घायल हुए है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

घायल अवस्था में इन्हें बहरावण्डा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद  जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिनका इलाज जारी है. दूसरी ओर गुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने मांग करते बहरावण्डा रणौली सड़क मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन पैंथर को पकड़ने मांग करते नजर आए.  सूचना पर मौके वन विभाग की टीम पहुंचकर पैंथर का  तलाश जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं - दौसा में पैंथर का आतंक, गाय और भेड़ों का बना चुका है शिकार; लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी दी