झालावाड़ः राजस्व कर्मचारियों की 'पेन डाउन हड़ताल ', धरने पर बैठे तहसीलदार

झालावाड़ जिले में राजस्व कर्मचारियों ने कलम डाउन हड़ताल शुरू कर दी है. सभी ने मिलकर तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया. कहा जब तक हमारी 7 सूत्री मांगें पूरा नहीं होती, हम धरने पर बैठे रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
खुद धरने पर बैठे तहसीलदार

झालावाड़ जिले में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तत्वाधान में राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों ने सोमवार को धरना दिया. 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठ गए. तहसीलदार भरत कुमार यादव ने बताया कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हमलोगों ने कलम डाउन हड़ताल शुरू कर दी है. इसी के तहत सभी ने मिलकर तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया.

तहसीलदार भरत के अनुसार राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के 23 अप्रैल 2023 के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री के सहमति होने  के बावजूद अभी तक आदेश जारी नहीं हुए हैं. जिस लेकर राजस्व कर्मचारियों ने हड़ताल की और राज्य सरकर के विरोध में नारेबाजी की. 

कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया 
धरनास्थल पर हुई सभा में तहसीलदार भरत कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के 23 अप्रैल 2023 के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री के सहमति प्रदान करने के बावजूद अभी तक आदेश जारी नहीं हुए हैं. जिसके कारण मजबूरन राजस्व सेवा परिषद की ओर से सोमवार को पेन डाउन हड़ताल कर उपखंड मुख्यालय एवं कार्यलयों पर धरना प्रदर्शन किया गया है.  

आगे भी हड़ताल जारी रहेगी 
कानूनगो संघ जिला अध्यक्ष सरिता शर्मा, पटवार संघ तहसील अध्यक्ष अंतरा रावल ने कहा कि जब तक मांगों पर सहमति नहीं बनती यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से किसानों को परेशान रहना पड़ा. बाद में राजस्व कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. 
 

Advertisement
Topics mentioned in this article