बढ़ती ठंड में सर्दी-जुकाम से परेशान! झट से राहत देगी यह औषधि; जाने कैसे करें इस्तेमाल

सर्दियों की ठंड बढ़ते ही सर्दी जुकाम और खांसी लोगों को परेशान करने लगती है. जिसमें शहद और पिप्पली का संयोजन न सिर्फ बीमारियों से लड़ता है बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शहद और पिप्पली की तस्वीर.

Health News: सर्दियों का मौसम खुशियां लाता है लेकिन साथ ही सर्दी जुकाम और खांसी जैसी दिक्कतें भी. लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं और रोजमर्रा का काम प्रभावित होता है. ऐसे में दवाओं पर निर्भर रहने की बजाय प्राकृतिक तरीके अपनाना बेहतर है. आयुर्वेद इन समस्याओं का आसान हल देता है जो घर पर ही तैयार हो जाता है. भारत सरकार का आयुष मंत्रालय एक प्रभावी उपाय सुझाता है जो शहद और पिप्पली से बनता है. यह मिश्रण तेजी से राहत पहुंचाता है और शरीर को मजबूत बनाता है.

पिप्पली की ताकत जानिए

पिप्पली आयुर्वेद की एक शानदार जड़ी-बूटी है जो कई लाभ देती है. यह श्वसन तंत्र को मजबूत करती है और सांस लेने में आसानी लाती है. इसमें मौजूद पिपेरिन नामक तत्व बलगम को पतला कर बाहर निकालता है जिससे खांसी और जुकाम में फौरन आराम मिलता है.

पिप्पली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो संक्रमण से बचाव करती है. ठंड के दिनों में पेट की दिक्कतें आम हैं और यह पाचन को बेहतर बनाती है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन घटाते हैं और गले की खराश दूर करते हैं. साथ ही यह सर्दी-जुकाम के वायरस को फैलने से रोकती है जिससे आप स्वस्थ रहते हैं.

जानिए शहद का कमाल

शहद को प्रकृति का एंटीबायोटिक कहा जाता है. यह गले को नरम बनाता है और बैक्टीरिया को नष्ट करता है. जब पिप्पली के साथ मिलाया जाता है तो इसका असर दोगुना हो जाता है. यह संयोजन न सिर्फ तत्काल राहत देता है बल्कि सेहत का संतुलन बनाए रखता है. आयुष मंत्रालय के मुताबिक यह मिश्रण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाता है.

Advertisement

इस्तेमाल का आसान तरीका

इस नुस्खे को बनाना बेहद सरल है. एक चम्मच पिप्पली पाउडर लीजिए और दो चम्मच शहद में अच्छे से मिला लीजिए. इसे दिन में तीन से चार बार लें. अगर गर्म पानी के साथ पीएं तो फायदा और बढ़ जाता है. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि यह मिश्रण बलगम को बाहर निकालता है और सूजन कम करता है. नियमित इस्तेमाल से इम्यूनिटी मजबूत होती है और आप स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्राकृतिक तरीका सुरक्षित और प्रभावी है. दवाओं के साइड इफेक्ट से बचते हुए आप घर पर ही स्वस्थ रह सकते हैं. सर्दियों में यह मिश्रण आपका साथी बन सकता है और परिवार को बीमारियों से दूर रख सकता है. तो आज ही आजमाएं और फर्क महसूस करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने जब्त की 2.5 करोड़ की ड्रग्स, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां